Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

इंदौर- नशे पर बड़ा प्रहार: अवैध रूप से ब्राउन शुगर बेचने-खरीदने वाले 06 आरोपी कनाड़िया पुलिस ने किए गिरफ़्तार।

0

आरोपियों के कब्जे से 32 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद। जप्त मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लग. 10 लाख रुपए।

गिरफ्तार आरोपियों में 02 उज्जैन के। मादक पदार्थ के स्रोत के संबंध में संबंध में सघन पूछताछ जारी।

मादक पदार्थों की तस्करी और क्रय - विक्रय करने वाले तत्वों के विरुद्ध पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन योगेश देशमुख एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर हरिनारायण चारी मिश्रा के द्वारा शहर इंदौर के सभी पुलिस थानों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) विजय खत्री के मार्गदर्शन मेंअति. पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) जोन 2 राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना अनिल सिंह राठौर के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है जिसके परिणाम स्वरूप विगत कुछ समय से अनुभाग खजराना एवं ज़ोन -2 के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज थाना कनाड़िया पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध रूप से ब्राउन शुगर का क्रय विक्रय करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपियों के कब्जे से कुल 32 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये है। आज दिनांक 21/12/ 2020 को लग.11बजे कनाड़िया पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली थी उज्जैन से दो युवक अवैध रूप से ब्राउन शुगर लेकर इंदौर आए हुए हैं तथा मित्रबंधु नगर के मैदान में कुछ युवकों को ब्राउन शुगर का विक्रय कर रहे हैं। मुखबिर की उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा दविश देकर अवैध रूप से ब्राउन शुगर का क्रय विक्रय करते 06 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है जिनके नाम 1-राजकुमार पिता कैलाश नागर उम्र 20 साल निवासी आदर्श राजीव रतन कॉलोनी थाना नीलगंगा उज्जैन 2- मदन पिता नागूलाल भाबर उम्र 19 साल निवासी कवेलू कारखाना थाना नीलगंगा उज्जैन 3- नरेश तथा अनिल शर्मा उम्र 27 साल निवासी छोटी खजरानी इंदौर 4- सनी उर्फ हर्ष शर्मा पिता दिलीप शर्मा उम्र 25 साल निवासी अनूप नगर इंदौर 5-आशीष पाल पिता नरेंद्र पाल उम्र 25 साल निवासी हुजूर गंज एरोड्रम रोड इंदौर 6- पवन पिता बद्रीलाल उम्र 26 साल निवासी मालवीय नगर इंदौर हैं। प्रारंभिक पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं उससे यह बात पुनः स्पष्ट होती है कि नशा किस कदर परिवारों को तबाह कर रहा है। गिरफ़्तार आरोपियों में उज्जैन के रहने वाले दो आरोपियों मे से एक आरोपी चाय की दुकान पर काम करता है और एक आरोपी ढोल बजाता है,परिवार के भरण पोषण के लिए अपनी आमदनी बढ़ाने के फेर में उक्त दोनों युवकों ने यह ग़लत रास्ता अपना लिया। शेष चारों आरोपी भी निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से हैं जो कि किशोरावस्था से ही गलत संगत के कारण नशा करने की आदत के शिकार हो गए हैं व छोटे-मोटे काम धंधे करके उनसे जो आय होती है उसे ये अपना नशे का शौक पूरा करने में लगा देते हैं,जबकि इनके परिवार आर्थिक तंगी के शिकार हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से नशे के स्रोत तथा क्रय विक्रय के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाड़िया के उप निरी रितेश यादव,उप निरी अविनाश नागर, स उ नि नितिन भालेराव, पटेल, प्रआर. मनोज हिरवे,आर प्रदीप पटेल तथा आर. नीरज गुर्जर की प्रमुख भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.