अमेरिका- भारत की मदद के लिए जो बाइडन पर बढ़ रहा दबाव

भारतवंशियों ने सोशल मीडिया पर छेड़ा अभियान..✍️

APNA LAKSHYA NEWS : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर भारत को निर्यात होने वाले कोरोना टीके के कच्चे माल पर लगी पाबंदी हटाने व एस्ट्राजेनेका टीके मुहैया करवाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। शक्तिशाली यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स, कई सांसदों और प्रमुख भारतीय अमेरिकियों ने भारत को राहत सामग्री मुहैया करवाने के लिए प्रशासन पर दबिश बढ़ाई है। भारतवंशियों ने भी सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया है, जिसमें बाइडन को आड़े हाथों लिया जा रहा है।

अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स में अंतरराष्ट्रीय मामलों के मुखिया और कार्यकारी उपाध्यक्ष मेरिन ब्रिलियंट ने कहा, यह एस्ट्राजेनेका के टीके व अन्य चिकित्सा उपकरणों को भारत, ब्राजील सरीखे देशों को मुहैया करवाने का समय है। उन्होंने कहा, अमेरिका को अब इनकी जरूरत नहीं होगी। जून के शुरू तक हर अमेरिकी को टीका लग चुका होगा। उनका बयान भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर द्वारा कोरोना से युद्ध में मदद देने की अपील के बाद आया है।

ग्रेटा ने भी की अपील


पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी भारत के हालात चिंताजनक बताते हुए वैश्विक समुदाय से मदद की अपील की है।

#America#coronavirus#अपना लक्ष्य समाचार#जो बाइडन
Comments (0)
Add Comment