यूक्रेन से घर वापस पहुंचे भाई बहन का शुभचिंतकों ने किया स्वागत

अपना लक्ष्य


सतना। यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे फ्रेंड्स कालोनी सतना निवासी भाई बहन ऋषभ श्रीवास्तव और वैशाली श्रीवास्तव भारत सरकार द्वारा भेजे गए विशेष विमान से शुक्रवार को रात्रि दिल्ली पहुंचे पहुंचने के बाद शनिवार को सतना पहुंचे। सतना पहुंचने के बाद सांसद गणेश सिंह ने दोनों लोगों से मुलाकात की। दोनों भाई बहन खारकीव के मेडिकल कॉलेज में 2017 से पढ़ाई कर रहे थे। ऋषभ खारकीव के नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी और वैशाली कोल्टावा मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत हैं। दोनो मुसीबत में थे और सरकार की मदद से दोनो की सकुशल वतन वापसी हुई। परिवार के सदस्य अब सरकार के कदम की सराहना कर रहे। वही मोदी जी को ईश्वर की संज्ञा दे रहे। ऋषभ और वैशाली दोनो यूक्रेन के खारकीव शहर में फशे हुए थे, खारकीव में भीषण बम बारी हो रही थी और दोनो की सकुशल वतन वापसी सम्भव नही हो पा रही थी, यूक्रेन और रूस की लड़ाई में अपने बच्चों की सलामती की चिंता में पूरा परिवार व्याकुल था। भारत सरकार और विशेषकर नागरिक उड्डयन विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष पहल कर भारत के छात्रों को स्वदेश सुरक्षित लाने की पहल की है।

@यूक्रेन
Comments (0)
Add Comment