कोरोना vaccine 18 साल से ज्यादा के लोग वैक्सीन लेने के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Bhopal : कोरोना संकट के बीच 1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू होगा। वैक्सीन लेने के इच्छुक लोग CoWin पोर्ट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। https://www.cowin.gov.in/home

भारत में दरअसल अगले महीने से कोरोना टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे।

इसके तहत टीका निर्माता हर महीने जारी खुराकों की 50 प्रतिशत आपूर्ति केंद्र सरकार को करेंगे। वहीं, बाकी 50 प्रतिशत आपूर्ति को वे राज्य सरकारों, निजी अस्पतालों और खुले बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे।

#Corona Alert#अपना लक्ष्य समाचार#कोरोना vaccine
Comments (0)
Add Comment