यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्रों को जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

अपना लक्ष्य संवाददाता
मन्दसौर

जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मंदसौर में बीपीएल चौराहे से एक कैंडल मार्च का आयोजन किया जिसका समापन गांधी चौराहे पर हुआ। मौन कैंडल मार्च के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नेतागणों ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों की वजह से यूक्रेन में अभी भी 20 हजार के लगभग विद्यार्थी फंसे हुए हैं । उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।सरकार द्वारा सिर्फ झूठी वाहवाही का ढोंग रचा जा रहा है।कांग्रेस नेताओं ने मांग करी की सरकार को इस ओर तुरंत ठोस कदम उठाकर विद्यार्थियों को तुरन्त देश लेकर आना चाहिए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर,प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय लोढ़ा,मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नोंदराम गुर्जर,नाहरगढ़ कयामपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश धनगर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती,जिला कांग्रेस महामंत्री मनजीत सिंह मनी, जिला महामंत्री देवेंद्र योगी,जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमावत,आदित्य पाटिल, सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा,जिला सचिव शैलेंद्र जोशी, जिला सचिव कमलेश जैन,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस नाहरगढ़ कयामपुर अध्यक्ष समरथ गुर्जर,अशांशु संचेती , रेखा बघेरवाल, सोनिया जैन,आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

@यूक्रेन में मारे गए भारतीय
Comments (0)
Add Comment