मैहर देवी जी में व्यवस्थाओं के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च करने बाद भी व्यवस्था शून्य

अपना लक्ष्य न्यूज

मैहर।बड़े ही दुर्भाग्य की बात है की देवी जी धाम की व्यवस्था दिनों दिन गिरती जा रही है कारण समिति में पदस्थ उपयंत्री व ओएस कभी भी जमीनी स्तर पर मेला व मन्दिर परिषर पर घूमना पसन्द नही करते आज आपको यहां की व्यवस्थाओं से अवगत कराते है देवी जी धाम में कही भी न तो माताओ बहनों के लिए ममता कार्नर नही हैकही पर भी निःशुल्क शौचालय बाथरूम नही है मन्दिर माता जी के पास चढ़ावे की वस्तु जैसे जवारे झंडे नरियर जो मातारानी का मुख्य एवम प्रिय है व्यवस्था के नाम पर नीचे प्रथम सीढ़ी के पास रोक देते है सही मायने में समिति मात्र अपने अधीन तमाम व्यवस्थाओं में से आधी ठेके व आधी जगहों पर भृष्ट कर्मचारी के होने से व्यवस्था का स्तर गिरता जा रहा है आज मैहर आने वाला भक्त को न तो कही निःशुल्क पीने का पानी मिलता न तो कही प्रतीक्षालय है आज वर्षो से व्यवस्था के नाम पर उपयंत्री व ओएस समिति को दिमग की तरह चाट रहे देवी जी धाम में बन्धा वैरियर से कोई भी जिम्मेवार शख्स पैदल मन्दिर माता के पास तक दर्शन को जावे तो सारी व्यवस्था खुली दिखती है आज समिति की लापरवाही के कारण आने वाला भक्त परेशान हो रहा वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर तीस हजार वेतन लेने वाला समिति कर्मचारी हर समय मौजूद रहता है कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि जिस दर्शनार्थी के दान के पैसो से पूरा समिति प्रबंधन चलता है आज उस आम दर्शनार्थी के लिए व्यवस्था शून्य है

#maihar#देवीजी#मातारानी#मैहर
Comments (0)
Add Comment