कोरोना कर्फ्यू के आदेश को नहीं मानते शराब ठेकेदार दिनदहाड़े शहर के बीच बेची जा रही है शराब

सतना जिले में कोरोना कर्फ्यू का आवाहन किया गया है जिसके मद्देनजर रखते हुए 10 दिन के लिए करोना कर्फ्यू का आगाज किया गया है शराब दुकानों को भी बन्द करा दिया गया था लेकिन शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरकार के आदेशों को भी नहीं मानते और खुलेआम शहर में शराब दुकान खोलकर पैकारी कर रहे हैं

आखिर क्या वजह है कि प्रशासन व अधिकारियों नजर इन पर नहीं पड़ती की डंके की चोट पर शहर के बीचोबीच शराब बेची जा रही शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा गांव गांव पैकारी करवाई जा रही है

क्या किसी बड़े अधिकारी का संरक्षण इनको मौजूद है या फिर अपने मनमौजी करने के लिए किसी का खौफ इन शराब माफियाओं को नहीं है यह एक बड़ा सवाल है जहां प्रशासन दुकानदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है वही इन शराब माफियाओं को खुली छूट क्यों

#अपना लक्ष्य समाचार#अवैध व्यापार#कोरोना कर्फ्यूअवैध शराब
Comments (0)
Add Comment