जिला प्रशासन, पुलिस, खनिज विभाग, जनप्रतिनिधियों और असामाजिक तत्वों के गंठजोड़ से रोजाना करोड़ों रुपए की रेत चोरी !!
कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, थानाप्रभारी, सरपंच खनन माफिया के सामने ढेर
मध्यप्रदेश की राजधानी से सटे रायसेन जिले में रेत का टेंडर विगत दिनों प्रशासन द्वारा निरस्त किए जाने के बाद खनन माफियाओं ने खुलकर नर्मदा नदी का दोहन, उत्खनन, परिवहन, भण्डारण धड़ल्ले से बिना किसी अनुमति, बिना रायल्टी के हथियारबंद गुण्डों के बल पर रोजाना सैकड़ों डम्पर बेशकीमती रेत जेसीबी मशीनों, पोकलेन मशीनों से दिन-रात निकाल कर प्रशासन को चुनौती दे रहे। जिला प्रशासन इन माफियाओं को रोक पाने में असहाय दिखाई पड़ रहा।
वहीं पुलिस और स्थानीय अधिकारियों सहित क्षेत्रीय सरपंचों एवं क्षेत्रीय बाहुबलियों के सहयोग से खनन माफियाओं को रोकने वाला कोई भी नहीं है !!
यहां हो रहा अवैध खनन
रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील अंतर्गत रेत खदानें केलकच्छ,अंडिया,पतई,बौरास, नयाखेड़ा,रिछावर,गौरा,केतुभान सहित नर्मदा नदी के सभी प्रमुख रेतघाटों पर डाकुओं, बाहुबलियों, दबंगों ने लूट मचाई हुई है !!