MP के इन जिलों में 14 मार्च से लगेगा नाइट कर्फ्यू- CM ने दिए संकेत


By- Abhishek sharma


भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) के आंकड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) का बड़ा बयान सामने आया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि  भोपाल (Bhopal) और इंदौर जिले (Indore) में रविवार या सोमवार से नाईट कर्फ्यू (Night curfew) लगाया जा सकता है, दोनों शहरों में 14-15 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जाए। वही उन्होने  इन दोनों जिलों में सभा कक्ष में होने वाले आयोजनों में क्षमता से आधे लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।


आज मंत्रालय में कोरोना (corona) को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है, जो चिंता की बात है। कोरोना संक्रमण को हर हाल में नियंत्रित कर रोकना है। इसके लिए सभी उपाय किए जाएँ। जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। कोरोना संक्रमण दर बढ़ती है तो सख्त कदम भी उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने कहा कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित महाराष्ट्र (maharashtra) की सीमा से लगे जिलों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को रोकने विशेष सतर्कता बरती जाए।

महाराष्ट्र से आने वाले वायुयान, ट्रेनों (TRAIN) और बसों (BUS) में आने वाले यात्रियों की थर्मल जाँच की जाए और रोको-टोको अभियान के अंतर्गत मास्क और अन्य उपायों के लिए प्रेरित किया जाए। महाराष्ट्र से होने वाले आवागमन को सीमित करने के संबंध में भी बैठक में विचार किया गया। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों और 10 से अधिक कोरोना संक्रमण के प्रकरणों वाले जिलों में दुकानदारों को अपनी दुकान में कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपाय करने होंगे।

दुकान के सामने रस्सी लगाई जाए। दुकान पर आने वाले ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी रखी जाए। ग्राहकों को सैनिटाइजर का उपयोग करने और मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। जो दुकानदार इन सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

#Corona Alert
Comments (0)
Add Comment