अपना लक्ष्य न्यूज
मैहर। बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासियो के लिए बड़ी बड़ी डींगे हांकने वाले प्रदेश के घोषणावीर मुख्यमंत्री को सतना के भाजपा नेताओं के कारनामे की जानकारी नही है या फिर जानबूझकर नजर अंदाज कर रहे हैं,कई दिनों से सोशल मीडिया और अखबार के माध्यम से सतना जिले में मैहर की विवादित और मनीष शुक्ला हत्याकांड जैसा जघन्य कृत्य में शामिल सीमेंट कम्पनी केजेएस से मिल कर भाजपा नेता भदनपुर के अमगार बस्ती के आदिवासियो को भूमिहीन करने और उन्हें वहां से पलायन के लिए मजबूर करने आमादा है जो की आदिवासियो के हक में डाका डालना है उक्त बात मैहर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने कही।
आगे उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले आने वाले बसने और बसाने वाले भारत को संवारने वालेआदिवासी है लेकिन आज भाजपा उन्हे बनवासी कह कर उनके जंगल और जमीन पर बड़े बड़े भू माफियाओं और खनन माफियाओं से मिलकर फर्जी तरीके से बिचौलियों और दलालों के माध्यम से उनकी जमीनों को कब्जे में ले रही है और प्रशासन भी इसमें पूरी तरह सत्ता के साथ खड़ा है,भोले भाले अमगार के आदिवासियो को अब पीने के लिए पानी दुश्वार हो जाएगा तो वही उनके जानवर को चरने के लिए अब जमीन ही नही बचेगी और हैवी ब्लास्टिंग से वहां 100 मीटर में बनी माध्यमिक शाला और पूरी बस्ती के घरों को पूर्णत क्षतिग्रस्त कर दिया जाएगा ऐसे में आदिवासियो को गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा और यही भाजपा नेता और कम्पनी चाहती है,,श्री दद्दा ने कहा कि कांग्रेस सदैव आदिवासियो के हित और अधिकारों की लड़ाई लड़ी है अगर केजेएस कम्पनी वहां से खदान बंद नही करती तो कांग्रेस जंगी प्रदर्शन के लिए तैयार है।