लोकतंत्र के कथित प्रहरी ने कि पेड़ों की हत्या

बांधो और जंगलों के दुश्मन डी.एफ.ओ ने पहना करुणानिधि वाला चश्मा…


सतना – कुछ बातें कांग्रेसी सही कहते हैं कि भाजपा वाशिंग मशीन की तरह है उसमें डालते ही सारे पाप धुल जाते हैं, शहर सिजहटा मौजा में पेड़ों की गई हत्या इसका उदाहरण है । अगर यह मामला किसी किसान या गरीब से जुड़ा होता तो शासकीय मशीनरी उसका जीना हराम कर देती लेकिन यह मामला लोकतंत्र के कथित प्रभारी भाजपा नेता मनसुख पटेल ने दर्जनों पेड़ों की हत्या कर दी लेकिन व्यवस्था खामोश है ।

वही बाध सुरक्षा के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले व खनिज माफियाओं द्वारा जंगल सफाया मिशन के भागीदार डी.एफ.ओ ने तो करुणानिधि वाला चश्मा पहन रखा है, उन्हें कम दिखाई देता है वरना मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद भी संज्ञान लेकर बिना किसी परमिशन पेड हत्या पर कार्रवाई करते । एस.डी.एम व नगर निगम ने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया है स्मार्ट सिटी का तमगाप्राप्त शहर में हरियाली के दुश्मन समाज व पर्यावरण की दुश्मन है ,सत्ता के नशे में चूर ये नेता नियम कानून से किस तरह बलात्कार करते हैं यह सामने है ,अब उम्मीदें कलेक्टर से है कि वह इस पर कार्रवाई करें ।


फर्जी बी.पी.एल कार्ड के हीरो हैं अजय भारती


रामपुर बघेलान की एस.डी.एम संस्कृति शर्मा ,जनपद सीईओ अशोक तिवारी ,व नायब तहसीलदार सविता यादव की तिकड़ी ने बीपीएल सूची फर्जीवाड़ा के अंजाम तक पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया है इन अधिकारियों ने गरीबों के हकों पर डाका डालने वाले डाकुओं को कृष्ण मंदिर जेल जाने का इंतजाम कर गरीबों की दुआओं के भागीदार बने हैं । अब आवश्यकता इस बात की है कि इसका गिरोह को बेनकाब कर इन्हें कानूनी शिकंजे में लाने के पहले निलंबित किया जावे । सूत्रों का कहना है कि तहसील व जनपद के बीच सेतु का काम करने वाले अजय भारती हैं सूचियों में हेराफेरी कर नाम घटाना बढ़ाना इन्हीं का खेल है जनपद के कंप्यूटर में कई जिन् कैद है जो बाहर आने को आतुर है । एफ.आई.आर में अगर भारती का नाम नहीं होगा तो यह पात्र गरीबों के साथ अन्याय व अपात्र कार्ड धारको का हौसला बढ़ाने वाला होगा ।

#थित प्रहरी ने कि पेड़ों की हत्या
Comments (0)
Add Comment