संपत्ति की खरीदी बिक्री के लिये
30 जून तक रजिस्ट्री के लिये यही गाइडलाइन जारी रहेगी- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Apna Lakshya News

BHOPAL: संपत्ति की खरीदी बिक्री के लिये राज्य शासन के द्वारा 1 अप्रैल से नई गाइलडाइन लागू की जाती है। लेकिन इस बार कोविड की परेशानियों को देखते हुये हमने ये तय किया था कि अप्रैल में संपत्तियों की खरीदी बिक्री की रजिस्ट्री का जो रेट है वो नहीं बढ़ाया जायेगा।

कोविड की परेशानियों को देखते हुये हमने ये फैसला किया है कि 30 जून तक रजिस्ट्री के लिये यही गाइडलाइन जारी रहेगी।

हमने ये भी तय किया है कि महिलाओं की रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन शुल्क को 3 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किया था। हमारा फैसला है कि ये छूट लगातार जारी रहेगी।

कोशिश ये भी रहेगी कि उप पंजीयक कार्यालय कोविड के समय भी सावधानी पूर्वक चरणबद्ध तरीके से खोले जायें ताकि लोगों को रजिस्ट्री की सुविधा प्राप्त होती रहे और अर्थव्यवस्था भी चलती रही

#Bhopal#अपना लक्ष्य समाचार#संपत्ति की खरीदी बिक्री
Comments (0)
Add Comment