तिकड़ी जोड़ी ने नाडेप के नाम पर एक लाख दस हजार रूपये का किया खेला

अपना लक्ष्य न्यूज

जनपद पंचायत बदरा, अंतर्गत ग्राम पंचायत भाद के, सचिव लल्लू राम केवट उपयंत्री,संध्या शुक्ला,ठेकेदार लक्ष्मी गुप्ता,की जुगल जोड़ी ने, नाडेप के नाम पर लाखों रुपए का किया घोटाला।
जहां एक ओर, भारत सरकार पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रही है,तथा मध्य प्रदेश सरकार, भी स्वच्छता अभियान के तहत गांव के हर एक मोहल्ले में कचरा दान बनवा रहा है। ताकि कचरा इकट्ठा न हो।
हर एक मोहल्ला स्वच्छ रहे, गंदगी होने के कारण बीमारी भी तेज़ी से अपना पैर पसारता है, मलेरिया डेंगू बुखार डायरिया चिकनगुनिया, जैसी घातक बीमारियों से बचाव के लिए हर एक गांव के मोहल्ले में नाडेप बनवाया जा रहा है। ताकि घातक बीमारियों से बचा जा सके।
गांव के सभी कूड़ा करकट,(कचरा) को नाडेप में इक्कठा कर जलाया जा सके।
जिससे ग्राम के सभी वार्ड मोहल्ले स्वच्छता अभियान के तहत वातावरण भी शुद्ध हो प्रदूषण न हो सके, बीमारियों से निजाद मिले, पर ग्राम भाद इस से अछूता दिखाई पड़ रहा है।

उपयंत्री,सचिव, और ठेकेदार की मिली भगत से सरकारी पैसा का किया गमन

उपयंत्री तथा, सचिव लल्लू राम के द्वारा,नाडेप निर्माण कराए बिना ही, ठेकेदार लक्ष्मी गुप्ता के सात मिल कर फर्जी बिल लगा कर एक लाख दस हजार रुपे का गबन किया गया।
जन प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया की नाडेप निर्माण कराए बिना लाखो रूपये पंचायत के खाते से निकाल लिया गया।
उपयंत्री संध्या शुक्ला को कई बार बताया गया पर कोई कार्य वाही नही की गई।
गांव बालों का कथन है, की कहीं न कहीं उपयंत्री की सांठ गांठ से, लाखों रूपये का गमन किया गया है।
जो पैसा फर्जी तरीके से निकाला गया है, जिनहो ने लाखो रूपये का गवन किया ही उनके ऊपर कार वाही हो।गांव वाले अभी तक आस लगाए हुए हैं।

#apna lakahya news#Swachta
Comments (0)
Add Comment