कटनी जिला चिकित्सालय परिसर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट मचा से हड़कंप।
By: हसन रसीद
Apna Lakshya News: कटनी जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर कितनी मारा मारी है इस बात का अंदाजा जिला अस्पताल की वायरल 2 वीडियो से लगा लीजिए पहले वीडियो में एक शख्स रोता नजर आ रहा है जिसके रोने की वजह उसके पिता की ऑक्सीजन कमी से मौत हो जाना बताया गया ये शख्स जिला परिसर पर सिविल सर्जन वर्मा को कोसता भी नजर आ रहा है ये भयावह तस्वीर इस बात की पुष्टि करती है जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की हालात क्या है वही दूसरी वीडियो भी उसी शनिवार की रात की है जहां कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था सिंगरौली जिले से करवाते हुए जिला अस्पताल कटनी पहुंचवाया लेकिन ये सिलेंडर जब अस्पताल प्रबंधन अपने कब्जे में लेता उससे पहले ही मरीजो के परिजनों ने 28 सिलेंडर की टूटकर अपने-अपने मरीज को लगा दिया। हालांकि गाड़ी से गायब हुए 28 सिलेंडर का व्योरा अस्पताल प्रबंधन के पास भी नही लेकिन सिलेंडर की लूट करते का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया आप भी देखे पूरा वीडियो।
ये वो लोग है जो अपनो की टूटटी सांसो को बचाने के कंधे में सिलेंडर ले जा रहे है हालांकि ये सिलेंडर कितने घंटे एक मरीज को जिंदा रख सकता है इस बात की जानकारी स्वास्थ्यकर्मी ने देते हुए बताया कि 1 सिलेंडर महज़ 10 से 15 मिनट में खाली हो जाता है अभी जिला अस्पताल में 80 सिलेंडर मौजूद है सुबह 10 बजे से पहले खत्म हो जाएंगे वही कल रात 50 सिलेंडर कलेक्टर ने इमरजेंसी के लिए मंगवाए थे लेकिन जिला अस्पताल में भर्ती मरीजो के परिजनों ने 28 सिलेंडर टूट के ले गए वही हमारे पास 22 सिलेंडर ही हमारे हाथ आए।
पूरे मामले पर जानकारी देते सिविल सर्जन यशवंत वर्मा की माने तो जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में मौजूद है वही शनिवार की रात 50 सिलेंडर आए हुए थे जिसे मरीजो के परिजनों ने 28 सिलेंडर टूटकर अपने रिश्तेदारों को लगा दिए। हम चाहते तो उन पर मामला दर्ज करवा सकते थे लेकिन उससे अमानवीयता दिखाई पड़ती लेकिन ये सब गलत बात है। हां ये बात सही है कि रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कमी है लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल वाले रिफ्रेन्श न लगवाए ये सब हमारे विवेक छोड़ दीजिए।
एक तरफ सिविल सर्जन का ऑक्सीजन का पर्याप्त मात्रा पर होने का बयान तो दूसरी तरफ ऑक्सीजन की कमी से एक पिता की मौत जो जिला प्रशासन की पोल खोल रहा है।