अवैध मादक पदार्थ गांजा के 639 नग हरे पेड के साथ गिरफ्तार आरोपी
अपना लक्ष्य न्यूज
सतना।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एंव एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना जसो पुलिस की बडी कार्यवाही विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम टटियाझिर में कुछ व्यक्ति अपने घर के पीछे बाडी में अवैध रुप से गांजा के पेड उगा रहे है मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ तत्काल रवाना हो ग्राम टटियाझिर पहुचे जो घटना स्थल रोड से काफी दूर था तथा रोड न होने से पगडडियों व खेतो से रवाना हो बताये गये स्थानों पर पहुचें ,बताये गये स्थान पर पहुचते ही कुछ लोग पुलिस को देख कर भागने लगे जिनको अलग अलग टीम के साथ घेरा बंदी कर पकडा एंव उक्त स्थानों की चेकिग कर रेड कार्यवाही की गई जो ,रेड कार्यवाही दौरान 639 नग छोटे बडे हरे गांजा के पेड मिले जिनको उखाडकर/काटकर विधिवत कार्यवाही कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
जप्त मशरूका
कुल 639 नग हरे गांजा के पेड बजनी 199 किलो 350 ग्राम कीमती 19 लाख 95 हजार रुपये *गिरफ्तार आरोपियों के नाम पता*-
(1) अमरजीत कोल पिता कल्याण कोल उम्र 23 वर्ष निवासी टटियाझिर थाना जसो
(2) सुनील कोल पिता धर्मी कोल उम्र 22 वर्ष निवासी टटियाझिर थाना जसो ।
(3) बोच्ची उर्फ लक्ष्मी कोल पिता स्व.मुन्ना कोल उम्र 55 वर्ष निवासी टटियाझिर थाना जसो ।
सराहनीय भूमिका –
निरीक्षक वर्षा सोनकर थाना प्रभारी जसो, उनि.केसरी प्रसाद वर्मा ,सउनि प्रहलाद कुशवाहा, सउनि.श्यामलाल रावत ,प्रआऱ अखिलेश्वर सिंह,संजय सिह ,अहफाज अख्तर कुरैशी ,आऱक्षक अजय विश्वकर्मा ,राहुल द्विवेदी ,पुष्पेन्द्र नट की अहम भूमिका रही ।