आर्टिस्ट इमरान खान ने 28000 मोतियों से बनाई पोर्टट्रेट
Apna Lakshya News
Bhopal – इमरान हमेशा ही अपनी कला में नये प्रयोग करते रहते हैँ । इस बार उन्होने कला के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को एक नई दिशा दी है, यह पहला मौका है जब किसी आर्टिस्ट ने मोतियों का इस्तेमाल कर के कोई आर्ट पीस तैयार किया है, उन्होने बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफउद्दीन की पोर्टरेट बनाई है। इस पोर्टरेट की खास बात ये है की इसे तीन मुकद्दस जगह कर्बला शरीफ मक्का और मदीना के लगभग 28,600 मोतियों से बनाया गया है।
इसे बनाने में 2 महीने का समय लगा है । इमरान को पोर्टरेट बनाने में महारत हासिल है, और वह किसी भी चीज से पोर्टरेट बना लेते हैँ । फिलहाल वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोर्टरेट बना रहे हैँ । भोपाल नगर निगम के कई प्रोजेक्ट्स पर इमरान ने काम किया है जो जल्द ही आम लोगों को डिस्प्ले किया जाएगा।