बेटियों की सुरक्षा पर कटघरे मे भाजपा सरकार
ट्रेन में यात्रा के दौरान लापता युवती का 02 दिन बाद रेलट्रेक पर मिला शव….दाहोद जिले के पास मिला शव,,,नीलेश द्विवेदी उप सम्पादक 7999752627
शहडोल सम्भाग के जिले अनूपपुर मे बीते 2 मार्च को 23 वर्षीय युवती सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मे यात्रा कर रही थी जिसके लापता होने के दो दिन बाद रेलट्रेक पर शव मिला जिससे यात्री की सुरक्षा के प्रति लापरवाह रवैए देखने को मिला…इससे नाराज जिले भर से लोगो ने विरोध, कैंडिल मार्च तो कही रैली प्रदर्शन जताया इसी परिप्रेक्ष्य मे आज मेकल क्लब के बैनर तले दलगत राजनीति से उपर उठकर सयुंक्त रूप से उपस्थित होकर जिला कलेक्ट्रेट मे राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा….. ज्ञापन मे बच्चियो, महिलाओ की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे है परिजनो के मुताबिक 02 मार्च को उनकी बिटिया सुप्रिया अहमदाबाद से ट्रेन सोमनाथ एक्सप्रेस से भोपाल के लिए चली और बीच रास्ते मे रात 10:00 बजे आखिरी बार परिजनों से बातचीत भी हुई उसके बाद परिजनो का अपनी बिटिया से संपर्क टूट गया परिजनो के मुताबिक 23 वर्षीय सुप्रिया तिवारी ट्रेन की बर्थ सोमनाथ एक्सप्रेस के बोगी नंबर B1_33 मे थी फोन पर संपर्क टूटते ही परिजनो ने लापता होने की पुलिस को सूचना दी…परिजनों की माने तो गोधरा और रतलाम स्टेशन के बीच उनका संपर्क लड़की से नहीं हो पाया। वहीं सामने सीट पर बैठे युवक के मुताबिक लड़की बाथरूम के लिए गई थी और दोबारा लौटकर नहीं आई। उसका पर्स, मोबाइल व सारा सामान उसकी सीट पर ही पड़ा मिला, परिजनों ने दूरभाष पर संपर्क किया तो संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद परिजन परेशान होकर युवती के लापता होने की शिकायत GRPF में दर्ज कराई….परिजन पूरे मामले की शिकायत प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य स्थानों पर करते हुए प्रशासन से लापता युवती की तलाश करने की मदद की लगातार मांग भी की, लेकिन लगभग 48 घंटे के बाद युवती मृत अवस्था मे जंगल मे मिली…इन सबके बीच बडा सवाल आखिर.! बेटियाँ कब सुरक्षित होंगी…? बेटियों की सुरक्षा के प्रति सरकार को ज्यादा संवेदनशील होना ही चाहिए, पर सक्रियता दिखाना तो दूर इस तरह की घटनाओं के बाद प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी रूटीन कार्यवाही समझकर बदस्तूर इतिश्री कर लेता है।