!!.राजनैतिक साख पर पराजय का दाग: दल बदल कर पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया धराशाई भाजपा में नहीं मिल का रही कुर्सी, बाबा हुए मायूस.!!
अपना लक्ष्य न्यूज
समय बदलते देर नहीं लगती, हमारे बुन्देलखण्ड में कहावत है कि घूरे के भी दिन बदलते हैं और कोठियां महलों को खंडहरों में बदलते ही देखा गया है l प्रदेश और देश में एक नहीं हजारों उदाहरण हैं जो कल तक सड़क से सिंघासन तक प्रभावशाली रहें लेकिन बर्तमान में सामान्य रुप से आमजनों की तरह यह रहें हैं हमारे बुन्देलखण्ड में कभी भाजपा के दमदार दिग्गज रहे, पिछड़े वर्ग के दमदार राजनेता रहें पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे एवं बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया भाजपा से बगाबत कर पहले र्निदलीय चुनाव लड़कर अपनी राजनैतिक साख पर पराजय का दाग लगा बैठे और फिर रही सही साख दल बदल कर समाप्त कर ली।
अब कांग्रेस छोड़कर पुनः भाजपा में सत्ता की कुर्सी की प्रतीक्षा कर रहे हैं l
इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के गलियारों में बाबा जी को एक सामान्य बुजुर्ग के नाते भले ही सम्मान प्राप्त हो रहा है परंतु राजनैतिक स्तर पर अब बह ताकतवरों में शामिल नहीं रहें हैं जो बदलते समय का एक कठोर सच है।