कैबिनेट मंत्री के गरिमामय उपस्थिति में नपा अध्यक्ष राम अवध सिंह का हुआ भव्य शपथ ग्रहण
अपना लक्ष्य न्यूज
पसान नपा अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित जनता जनार्दन का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत व लिया आशीर्वाद
अरूण त्रिपाठी कोतमा /अनूपपुर जिले की नगर पालिका परिषद पसान कार्यालय में 31 अगस्त 2022 को हजारों जन समुदाय की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि बिसाहूलाल सिंह कैबिनेट मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संरक्षण विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल ,बृजेश गौतम जिला अध्यक्ष भाजपा, नगरपालिका पसान अध्यक्ष राम अवध सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा मोहनी धर्मेंद्र वर्मा, नगर परिषद डूमर कछार के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया एवं नगरपालिका के सभी नवनिर्वाचित पार्षद मंचासीन जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता के छाया चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात नगर पालिका प्रशासन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम अवध सिंह ने आए हुए अतिथियों और नगर की जनता का स्वागत भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने नई परिषद को जो अपना समर्थन दिया है उसका वह हृदय से आभार प्रकट करते हैं और नगर के विकास के लिए वह निरंतर काम करेंगे हर किसी का सम्मान का ध्यान रखा जाएगा और नगर के विकास के लिए मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मार्गदर्शन में कार्य को गति दिया जाएगा मंत्री बिसाहूलाल सिंह के आशीर्वाद से क्षेत्र का विकास सदैव होता रहा है और आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम अवध सिंह उपाध्यक्ष अजय यादव एवं पार्षदों को एसडीएम कमलेश पुरी के द्वारा शपथ दिलाई गई । मंच में उपस्थित रहे अनिल गुप्ता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, रामदास पुरी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, सिद्धार्थ शिव सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष, राजू जायसवाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष, उदय प्रताप सिंह विधायक प्रतिनिधि पसान,एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इकबाल हुसैन बोहरा , एसडीएम कमलेश पुरी , एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया,एसडीओपी शिवेंद्र प्रताप सिंह ,सीएमओ प्रदीप झारिया, वरिष्ठ भाजपा नेता नवल शराब, वरिष्ठ भाजपा नेता राम नरेश गर्ग, मुनेश्वर पांडे, धीरेंद्र उर्फ मिंटू सिंह भाजपा पसान मंडल महामंत्री, सहित अधिकारी,नपा कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एव पसान क्षेत्र की जनता जनार्दन की उपस्थित मे शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। वही मंच का संचालन राजेश सिंह एवं अजय द्विवेदी भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष पसान द्वारा किया गया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा पैसे नगर के विकास में बाधा नहीं बनेगा
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि पूर्व में हमारे द्वारा नल जल योजना के लिए 30 करोड रूपये की राशि स्वीकृत करवाई गई थी लेकिन नल जल योजना का लाभ लोगों को अभी तक नहीं मिल पाया उन्होंने कहा कि उसी 30करोड़ रुपए की लागत से वे नल जल योजना का कार्य शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है वर्तमान अध्यक्ष के द्वारा अविलंब नल जल योजना का कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा जिससे हर घर को पेयजल सुविधा मुहैया कराई जाएगी उन्होंने कहा कि विकास के कार्य में राशि बाधा नहीं आएगी आप विकास कीजिए राशि हम सरकार से दिलवाएंगे ।
जनता जनार्दन एवं विद्यार्थियों के लिए पुनः शुरू होगी बस सेवा -नप अध्यक्ष राम अवध सिंह
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा क्षेत्र की आम जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा अध्यक्ष ने कहा कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता यह है कि मेरे द्वारा पूर्व में दो बसें संचालित की गई थी, लेकिन वर्तमान में उन बसो का संचालन नहीं हो पा रहा है , एक बस जमुना भालूमाडा होते हुए कोतमा तक चलाई जाएगी जिससे आम नागरिकों को आवागमन करने एवं ट्रेनों के सफर करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा एवं दूसरी बस पसान क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए जल्दी संचालित करवाएंगे चाहे वह केंद्रीय विद्यालय हो या कोतमा में कॉलेज एवं प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की असुविधा को देखते हुए जमुना से भालूमाडा कोतमा तक चलाएंगे जिससे पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े । बच्चों की पढ़ाई को लेकर अभिभावक भी काफी परेशान नजर आ रहे थे जिसको देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि हमारा नगर पालिका कोयलांचल क्षेत्र और कालरी कर्मचारियों की सुविधा के लिए नगर पालिका कार्यालय शाम 5:30 बजे तक संचालित किया जाएगा, जिससे लोगों को नगरपालिका के काम करने में असुविधा नहीं होगी, विकास के साथ में कोई समझौता नहीं करूंगा।