बच्चो की आवाज सुनो कमिश्नर साहब कलेक्टर साहिबा एक बूंद पानी को तरस रहे मौहार टोला प्राथमिक विद्यालय के सारे बच्चे
अपना लक्ष्य
शहडोल। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गर्मी का दस्तक दे दिया है जहा स्थिति बनी हुई है कि विद्यालय में पानी के लिए बच्चे तरस रहे हैं किसकी लापरवाही के कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह मामला बुढार विकासखंड के छांटा पंचायत अंतर्गत मौहार टोला के प्राथमिक विद्यालय का है जहां विगत साल पहले विद्युत के पोल गिराए गए वहीं विद्यालय में लाइट फिटिंग का भी कार्य कराये गये तथा हैंडपंप में पंप भी डाला गया साथ ही विद्यालय भवन की छत पर बकायदा टंकी भी रखी गई लेकिन नल से एक बूंद पानी आज तक नहीं टपका।
ऐसा ही गोलमाल का नजरा जिले में अगर देखा जाए तो सबसे अधिक शिक्षा विभाग में देखने को मिल सकता है वही भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की अगर बात करें तो भ्रष्टाचार पर शून्य के बराबर कार्यवाही होती है गर्मी का मौसम आ रहा है विगत दिनों पहले संभागायुक्त ने जल समस्या पर कड़े निर्देश जारी किए थे उसके पूर्व भी संभाग आयुक्त के द्वारा अपनी समीक्षा बैठक में इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि विद्यालय में बच्चों को पीने के पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए।प्राथमिक विद्यालय मौहार टोला में विगत 1 वर्ष पहले विद्यालय में लाइट फिटिंग करवाया गया और वर्तमान समय में हैंडपंप में भी कमर्शियल पंप डलवा दिया गया है किंतु विद्युत कनेक्शन ना होने के कारण सभी चीजें अव्यवस्थित है वही गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिए है वही मौसम की माने भीष्म गर्मी पड़ सकती है जिससे विद्यालय के बच्चों को पीने के पानी के लिए काफी समस्याएं हो रही व हो सकती है। ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं सफेदपोश नेताओं से तथा अधिकारियों से समस्या को बताया लेकिन आज दिनांक तक निराकरण नहीं किया गया। फिर ग्रामीणों ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य से मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यालय में विद्युत कनेक्शन कराया जाए ताकि हमारे बच्चों को पीने का पानी मिल सके।
इनका कहना है
जी हम से दो-तीन महीने पूर्व विभाग से जानकारी मांगी गई थी और हमारे द्वारा जानकारी दी गई थी लाइट हमारे द्वारा लगवाई गई है विद्यालय में पंखे भी लगे हैं और हैंडपंप है पंप भी डलवाया गया है लेकिन विद्युत ना होने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है अगर विद्युत पोल लग जाए विद्युत कनेक्शन हो जाए तो मोहल्ले वासियों को भी सुविधाएं मिल सकती हैं और बच्चों को भी पानी की अच्छी व्यवस्था मिल सकती हैं।
महादेव शर्मा
प्राथमिक विद्यालय प्रभारी मौहार टोला