Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

ग्राम विचारपुर में फुटबॉल विधायक कप का हुआ विधायक जयसिंहनगर ने किया शुभारम्भ|

0

शहडोल 25 मार्च 2022- आज विचारपुर खेल मैदान में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी एवं समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह ने भारतमाता की प्रतिमा पर पुष्पमाला व दीप प्रज्वलित कर विधायक कप फुटबॉल खेल का शुभारंभ किया। विधयाक कप के कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा जिन्होंने शहडोल संभाग में फुटबॉल क्रांति लाई। 24 मार्च से 26 मार्च 2022 तक महिला पुरुष मिलाकर लगभग 26 टीमें खेल में हिस्सा लेंगी


6 टीमों के बीच खेला गया आज का मैचः-

आज विधायक कप फुटबॉल मैच में 6 टीमों ने भाग लिया। पहला मैच पचगांव-विचारपुर के बीच खेला गया जिसमें विचारपुर की टीम ने 1/0 से बढत बनाया। वही दूसरा मैच ऐन ई आई अंडर 14 के साथ विचारपुर अंडर 14 के साथ खेला गया जिसमें विचारपुर अंडर14 ने 2/0 से बढ़त बनाया। तीसरा मैच एन ई आई रेलवे अंडर 10 के साथ विचारपुर अंडर 10 के मध्य खेला गया जिसमे विचारपुर अंडर 10 ने 1/0से बढत बनाया। चौथा मैच पडमनिया कला और पुलिस लाइन के बीच खेला गया जिसमे पडमनिया कला ने 3/0से बढत बनाया। पांचवा मैच एस डी एस ग्रुप विचारपुर के साथ खोलहड़ के बीच खेला गया जिसमे एस डी एस ग्रुप ने 1/0 से बढत बनाई। छठवाँ मैच एस डी एस ग्रुप अंडर 14 और प्रगति स्पोर्ट्स क्लब अंडर 14 के मध्य खेला गया जिसमें एस डी एस ग्रुप अंडर 14 ने 2/1से बढत बनाई


जिला खेल और युवा कल्याण विभाग शहडोल, सोसल डेवलोपमेन्ट सोसायटी विचारपुर शहडोल, अल्ट्राटेक कोल माईनस लिमिटिड विचारपुर शहडोल के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया। विधायक कप फुटबॉल मैच में सुशील शर्मा, श्री धर्मेंद्र सिंह (मीनू), श्री राकेश कुशवाहा, श्री अनिल द्विवेदी वैभव पांडेय, श्री त्रिभुवन गोस्वामी सहित जिला खेल और युवा कल्याण विभाग से सोहागपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आयोजक श्री अजय कुमार सोंधिया, गोहपारू ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री दयानंद सोंधिया, जयसिंनगर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री सोनू वर्मा, बुढार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री रजनी मेश्राम, जिला खेल प्रशिक्षक श्री धीरेंद्र सिंह ,श्रीदेवी स्वामी, श्री कल्पना अहिरवार स्वास्थ्य विभाग से डॉ० राजीव दुबे सीएससी सिंहपुर, श्री कोमल सिंह सीएससी सिंहपुर, श्री कमलेश बैगा, पीएससी पचगांव सोमकरण शुक्ला, सिंहपुर खेल प्रशिक्षक रघुराज हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूल रईस खान, पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक जान सिंह मेश्राम आरक्षक श्री पुरुषोत्तम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.