Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

राहुल गाँधी और कमलनाथ ने विधायक सुनील सराफ को किया नजरंदाज

0

विवादित लोगो के लिए पार्टी मे नही है जगह -कमलनाथ

अपना लक्ष्य

By: निलेश द्विवेदकी कलम से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रैली आयोजन की समीक्षा


बुरहानपुर जिले मे दिनांक 23 नवम्बर 22 नगर आगमन राहुल गाँधी का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम मे काग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवम पार्टी के सभी विधायक व कार्यकर्ता मौजूद रहे मंच पर कमलनाथ पार्टी के सभी लोगो का परिचय कराते हुए अपने नेता से मिलवा रहे थे मंच पर विधायको से बारी बारी राहुल गाँधी मिल रहे थे जब मंच पर कोतमा विधायक सुनील सराफ मिलने के लिए राहुल गाँधी से हाथ आगे किया तभी राहुल गाँधी सुनील सराफ को अपने हाथ का इशारा करते हुए नजरंदाज वही कार्यक्रम मे खड़े कमलनाथ भी मौजूद रहे। सूत्रो कि माने तो काग्रेस पार्टी मे सुनील सराफ व सिद्धांत कुशवाह के कार्य शैली से नाराज दिखाई दिए पार्टी मे सब ठीक नही है। पिछ्ले कुछ माह पूर्व इन दो विधायको पर एक शिकायत दर्ज कराई गई थी।कि अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है। जिससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। लगातार इन दो विधायक सुनीत सराफ व सिद्धांत कुशवाह का विरोध अखंड ब्राह्मण महासभा समिति मध्यप्रदेश के द्वारा कई जिलो मे शिकायत दर्ज करवाई गई है।वही कुछ समय पहले दिनांक 7 नवम्बर 22 को शहडोल आगमन पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अखंड ब्राह्मण महासभा समिति मध्यप्रदेश के द्वारा लिखित शिकायत ज्ञापन पत्र दिया गया था।


जिसमे पूर्व मे धटना की जानकारी लिखित रूप मे उल्लेख करते हुए बताया गया कि 6 अक्टूबर 22 को रीवा से रानी कमलापति भोपाल रेवाचल एक्सप्रेस के कोच 4/1के बर्थ ए-2 मे एक नवजात शिशु लिए महिला के साथ इन दोनो ने अभद्र व्यवहार कर अपमानित किया गया जिसकी शिकायत सागर जीआरपी थाना मे दर्ज कराई गई। साथ ही इन दोनो विधायक को पार्टी के द्वारा कडी कार्यवाही कर आगामी चुनाव मे टिकट नही देने की बात कही गई थी। साथ यह भी कही गई है कि अगर पार्टी के द्वारा ठोस कदम नही उठाए तो विधानसभा 2023 मे काग्रेस पार्टी को इसका परिणाम पूरे मध्यप्रदेश मे दिखाई देगा। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी विवादित लोगो को नजरंदाज करते हुए कार्यवाई करते नजर आ रही है तभी तो राहुल गाँधी व कमलनाथ ने मंच से सुनील सराफ को बाहर का रास्ता दिखाया।

कोतमा विधानसभा क्षेत्र में राजनीति जनचर्चा का विषय गरम है, कही ऐसा तो नहीं धीरे धीरे कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व कोतमा विधायक के कृत्यों से परेशान होकर पीछा छुड़ाने के प्रयास में तो नहीं : बबलू पंडित भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के संभागीय अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.