Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

प्रशासन को खुली चुनौती देकर कर रहे अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री

0



संतोष सिंह बिहारी के संरक्षण में भाटिया शराब कंपनी के गुर्गों का तांडव जारी..



मैहर:- भाटिया कंपनी की अवैध शराब तस्करी एवं बिक्री करवाने वाला मास्टरमाइंड संतोष सिंह बिहारी का तांडव पूरे मैहर शहर सहित ग्रामीण अंचलों में कुछ इस कदर जारी है कि लोगों के बीच जन चर्चा का विषय बना हुआ है। आए दिन सोशल मीडिया पर खबर प्रकाशित होने के बावजूद आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है। जिसका सीधा फायदा भाटिया शराब के संतोष सिंह एवं इसके गुर्गों को जाता हैं।यह खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री कर रहे हैं, जिसका अंदाजा इस वीडियो से ही लगाया जा सकता है कि किस बेखौफ होकर बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर शराब की पेटी उतार रहे हैं। यही सब चलता रहा तो समझो नशा मुक्ति अभियान में गति मिल चुकी है। प्रदेश के मुखिया और गृहमंत्री को यह सब देख सतना जिला प्रशासन को सम्मानित करना चाहिए।



प्रदेश के मुखिया ने क्या कहा था सुने..



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व दिनों एक बयान जारी कर सभी शासकीय विभाग के अधिकारियों को साफ़ दिशा निर्देश दिया था, कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर, सोशल मीडिया में वायरल खबर को गंभीरता से लें। उसकी सत्यता जानें और सही होने पर सख्त कार्यवाही करें। गलत होने पर उसका खंडन करें। इतना ही नहीं नशा मुक्ति अभियान पर तो प्रदेश के मुखिया पहले से ही गंभीर है। इस विषय पर कड़े लहजे में उन्होंने कई दिनों पूर्व कहा था कि अवैध शराब बिक्री एवं मादक पदार्थ तस्करी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें और इनकी संपत्तियों की कुंडली खंगाल इनके घरों को जविदोज करें। आगे यह भी कहा था, कि जिस जिले में ऐसी घटनाएं सामने निकल कर आ रही हैं, उस पर कार्यवाही नहीं हुई तो सीधे जिले के एसपी जिम्मेदार होंगे।



नशा मुक्ति अभियान का जोर कहां और कमजोर कहां…



मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाईया हुई। मगर सतना जिला के मैहर में शराब माफिया संतोष सिंह बिहारी पर इसका कोई असर नहीं दिखा। यह तिकड़ी फिट कर अपने कारनामों को उसी तरह अंजाम देता फिर रहा है। इसके अवैध शराब का कारोबार पहले जैसे अभी भी बराबर फलता-फूलता है। हमने पूर्व दिनों सोशल मीडिया में पोस्ट करके भाटिया शराब कंपनी के संतोष सिंह बिहारी के कारनामों को उजागर करते हुए इसके अवैध कारोबार का ब्यावरा सहित अवैध शराब तस्करी एवं बिक्री करने का वीडियो, फुटेज वायरल कर अप्रत्यक्ष प्रमाण अवगत कराया था। मगर प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और न ही कुछ कार्यवाही करने की सोची। जिसके चलते आज भाटिया शराब कंपनी का यह बिहारी बेखौफ होकर अपने गुर्गों से खुलेआम अवैध शराब की पैकारी एवं बिक्री मैहर के पूरे एरिये में करवा रहा है। जिससे कहीं ना कहीं प्रशासन की छवि धूमिल होती है साथ ही माई शारदा की पवित्र नगरी भी बदनाम होती है।

प्रदेश भर में नशा मुक्ति अभियान के तौर पर सतना जिला इस तरह में कमजोर दिखाई पड़ रहा है। अवैध शराब तस्करी करने का एक और वीडियो हम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री सहित आप तक पहुंचाते हैं, जो कि सरलानगर का हैं। यहां किस प्रकार से अवैध शराब की तस्करी की जाती है, इस वीडियो से ही अंदाजा लगाया जा सकता है। खुलेआम शराब की पेटी बिना नंबर के बोलेरो वाहन से उतारी जा रही हैं,वीडियो में साफ देखा जा सकता है। वीडियो के आधार पर आबकारी विभाग और पुलिसिया कार्यवाही का इंतजार… अब देखना यह होगा कि प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज की बातों को सतना जिला प्रशासन कितना गंभीरता से लेकर अमल करता है।इस वायरल फुटेज, वीडियो के आधार पर विभाग क्या शराब माफिया संतोष सिंह बिहारी और भाटिया के गुर्गों पर क्या कुछ कार्यवाही करता है, या नहीं देखना दिलचस्प होगा। या फिर इसी तरह यह बहरुपिया बिहारी प्रशासन को खुली चुनौती देकर अपने अवैध शराब के कारोबार की जड़ को फैलाता रहा, तो समझो आने वाले समय में इसके साम्राज्य को मिटाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।👇

Leave A Reply

Your email address will not be published.