कबाड़ चोरों पर मेहरबान थाना प्रभारी,पुलिस बनी मूकदर्शक ..?
अपना लक्ष्य न्यूज
इंट्रो-पुलिस के संरक्षण में जगह जगह कबाड़ के अवैध ठीहे संचालित, जिस कारण समुचे कोतमा क्षेत्र में जगह जगह हो रही चोरियां,स्थानीय पुलिस कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने से कतराती नजर आती।
पुलिस और चोरों की लुकाछिपी का खेल आखिर कब तक चले गा।
कोतमा- कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 मे लगातार चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे रहे है और पुलिस हाथ पे हाथ धरे तमाशबीन बनी है कबाड चोरो से न कालरी कर्मचारी के क्वार्टर सुरक्षित है न एसईसीएल कंपनी लगातार अज्ञात चोरो द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है ,चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं किएसईसीएल के चिकित्सालय भी महफूज नही , कुछ वर्ष पूर्व में माध्यमिक पाठशाला परिसर गोविंदा कालरी में लगे मुख्य द्वार का ताला तोडा गया था वही दिनाँक 23.3.22 को शासकीय माध्यमिक विधालय गोविंदा कालरी प्रांगण से अज्ञात चोरो द्वारा दो ईंच लोहे से बने एंगल, वाटर टैंक टावर , दो नग लगभग पाँच क्विंटल वजन की सामग्री काटकर चोर रफू चक्कर हो गए ,और वही पुलिस गस्त करती रहती है और चोरी थमने का नाम नही लेती है ।
जिसकी सूचना पुनः पुलिस को दी गई किंतु पुलिस कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर शिकायत फाईलो मे दफ्न कर दी , कबाड चोरो पर पुलिस की हीला हवाली कार्यवाही से चोरो के हौसले बुलंद है , इसलिए चोर बिना डर भय के चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है । 12 नवंबर को एसईसीएल के डिस्पेंसरी के गार्डन मे लगे लोहे के गेट को अज्ञात चोरो ने पार कर दिया जिसकी शिकायत दिनाँक 15.11.2022 को वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा मे न स्कूल सुरक्षित है न चिकित्सालय , लगातार चोरी का ग्राफ तेजी से बढ रहा है चोरी की वारदातो से स्थानीय निवासी भयभीत नजर आ रहे है ।कालोनी मे लगातार चोरी की घटना बढ़ने से आमजन मे दिन प्रतिदिन आक्रोश बढता जा रहा है जिसको लेकर आज वार्ड के लोगो ने कोतमा थाना प्रभारी को लिखित रूप से शिकायत करते हुए कार्यवाही की माँग की जिसमे नूर मोहम्मद ,अर्पण सिंह , रफी अहमद ,पवन पनिका ,सहित शारदा गौतम ने थाना प्रभारी से मिलकर पूरे मामले से अवगत करा जाँच कर कार्यवाही कराने की माँग की है।