Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

समाज का ठेकेदार भाजपा मंडल अध्यक्ष पुत्र निकला दुराचारी

0



अपना लक्ष्य


कोतमा- आमीन वारसी- वार्ड नं 7 बनिया टोला अंजुमन कमेटी सदर समाज का ठेकेदार एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोतमा पूर्व मंडल अध्यक्ष रुस्तम अंसारी का पुत्र रिजवान अंसारी निकला दुराचारि !

दिनांक 7- 8 – 22 को फरियादिया ने कोतमा थाने में लिखित शिकायत करतें हुए बताया था कि बनिया टोला अंजुमन कमेटी का सदर अध्यक्ष एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोतमा पूर्व मंडल अध्यक्ष रुस्तम अंसारी का पुत्र रिजवान अंसारी ने किस तरह से फरियादिया के साथ अत्याचार दुराचार किया था साथ ही दुराचारि आरोपी रिजवान के द्वारा पीड़ित महिला को यह भी धमकी दी गई थी कि अगर परिवार को इस दुष्कर्म की जानकारी दी तो जान से मार दूगां ! पीड़िता इस बात से घबराकर मायके चली गई फिर किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपने पति से उक्त दुष्कर्म की बात बताई तो पति ने फरियादिया के माता पिता एवं अपने माता पिता को इस बात की जानकारी दी फिर दोनों परिवार ने बदनामी के डर से उक्त दुष्कर्म की घटना को दबा दिया जिससें दोनों परिवार बर्बाद होने से बच जाए ! लेकिन कुछ दिन बाद दुराचारि रिजवान खुद ही उक्त दुष्कर्म की बात पास पडो़स में करनें लगा जिससें पीड़िता एवं उसके परिवार की बदनामी होने लगी तब फिर मजबूर होकर पीड़िता एवं उसके परिवार ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई !



फरार आरोपी रिजवान हुआ गिरफ्तार-



पीड़िता द्वारा जैसे ही थाने में शिकायत दर्ज कराई गई वैसे ही सत्ताधारी भाजपा नेता रुस्तम का पुत्र आरोपी रिजवान अंसारी फरार हो गया था जिसकी तलाश कोतमा पुलिस सरगर्मी से कर रही थी ! आखिर 5 महीनें बाद 15 नवम्बर को कोतमा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया !

अब सवाल यह है कि जिसे मुस्लिम समाज ने बनिया टोला अंजुमन कमेटी का सदर अध्यक्ष बना कर रखा है उसी समाज के ठेकेदार भाजपा नेता रुस्तम का पुत्र दूसरों की बहन बेटियों की अस्मत लूट रहा और बाप समाज का मुखिया ठेकेदार बना बैठा है ! क्या ऐसे व्यक्ति का समाज में बने रहना घातक नही है जो व्यक्ति अपने पुत्र परिवार को दूसरों की बहन बेटी महिलाओं का आदर करना सम्मान करना नही सिखाया ! क्या वो व्यक्ति समाज का मुखिया बनें रहनें लायक है ! ये वार्ड नं 7 बनिया टोला निवासियों सहित सभी मुस्लिम भाईयों को सोचना होगा !


भाजपा ने झाडा़ अपना पल्ला –


भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व अनूपपुर जिला अध्यक्ष नईम से बात की गई तो पूर्व जिला अध्यक्ष
नईम ने बताया कि बनिया टोला निवासी रुस्तम अंसारी अल्पसंख्यक मोर्चा में कोतमा मंडल अध्यक्ष पद पर रहें है मेरा कार्यकाल 2021 दिसंबर माह में समाप्त हो गया था! मतलब यह कि जब तक नई कार्य कारणीं घोषित नही हुई थी तब तक रुस्तम अंसारी अल्पसंख्यक मोर्चा कोतमा मंडल अध्यक्ष के पद पर रहतें हुए ब्लात्कारी आरोपी पुत्र को बचाने का काम कर रहें थें ! जाहिर है सत्ता का नशा सर चढ़कर ही बोलता है शायद इसीलिए नारी सशक्तिकरण का ढोंग करनें वाली महिलाओं का सम्मान करनें वाली भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी का पुत्र रिजवान अंसारी ने इस तरह का घिनौना कृत्य किया ! बहरहाल कोतमा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से आरोपी रिजवान को जेल भेज दिया गया !

Leave A Reply

Your email address will not be published.