लॉक डाउन में सामान लेने पहुँचे युवक ने महिला दुकानदार से की मारपीट
By: Abhijeet shrivastava
अपना लक्ष्य न्यूज़
भोपाल- घर में किराने की दुकान चलाने वाली महिला ने लॉकडाउन के चलते सामान देने से मना किया तो मोहल्ले में रहने वाले युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी।इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के घर के सामने खड़े आटो का कांच भी फोड़ दिया।पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर लिया है।
कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया की स्नेहलता विश्वकर्मा (38) दुर्गा चौक ओमनगर कोलार रोड पर रहती है और घर में ही छोटी सी किराना दुकान चलाती है।गुरुवार रात करीब नौ बजे वह अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। इसी बीच मोहल्ले में रहने वाला बल्लू नामक युवक पहुंचा और कुछ सामान देने की बात कही।महिला ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उन्होंने अपनी दुकान बंद रखी है, इसलिए सामान नहीं दे सकती है।
इसको लेकर बल्लू उनके साथ गाली गलौज करने लगा। स्नेहलता ने गाली देने के मना किया तो आरोपी ने मारपीट कर दी। महिला के पति और ससुर बीच-बचाव करने पहुंचे तो वह घर के सामने खड़े ऑटो का कांच फोड़कर भाग निकला। घटना के बाद महिला ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ का केस दर्ज करवा दिया।