Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

लापरवाही! केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, 60 फीट ऊंचाई से गिरकर कर्मचारी की मौत, इंडस्ट्रियल सेफ्टी विभाग मौन

0


मध्यप्रदेश में सतना जिले के मैहर केजेएस फैक्ट्री में साइलो में काम करते वक्त अचानक कर्मचारी 60 फीट की ऊंचाई से जमीन में जा गिरा। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सतना जिले के मैहर स्थित केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार को फिर एक बड़ा हादसा हुआ। फैक्टरी के अंदर कार्य करने वाले कर्मचारी की साइलो में काम करते वक्त 60 फीट ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। मृतक कर्मचारी का नाम आबिद हुसैन था, जो कि बिहार के गिरगिटा गांव का निवासी है।


सेफ्टी इंचार्ज के रूप में मृतक केजेएस फैक्ट्री में कार्यरत था, जो कि फैक्ट्री के अंदर साइलो में चढ़कर कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक वह करीब 60 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया और चंद मिनटों में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक फैक्ट्री के अंदर बिना सेफ्टी किट के कार्य कर रहा था।
मृतक के शव को पीएम पंचनामा कार्रवाई के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। वहीं उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। बहरहाल, केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में अक्सर हादसे होते रहते हैं। कहीं न कहीं फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है। इसके पहले भी फैक्ट्री के अंदर ऐसे ही कई लोगों की मौत हो चुकी है।


लेकिन इन सब बातों को लेकर इंडस्ट्रियल सेफ्टी डिपार्टमेंट की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है लगातार केजेएस सीमेंट प्लांट में हो रहे हादसों से सबब लिए बिना ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाती है और लोगों को जानकारी भी नहीं होती है इंडस्ट्रियल सेफ्टी विभाग द्वारा कायदे से यह करना चाहिए कि सीमेंट प्लांट के अंदर हुए हादसों की जांच करें और बाकायदा उसकी रिपोर्ट तैयार करें और उस रिपोर्ट को सार्वजनिक रूप से प्रसारित करें कि किस वजह से सीमेंट प्लांट के अंदर इस तरह के हादसे हो रहे हैं लेकिन इंडस्ट्रियल सेफ्टी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की जाती और एक जगह बैठकर रिपोर्ट तैयार कर दी जाती है और इस रिपोर्ट के आधार पर यह मान लिया जाता है कि सीमेंट प्लांट पूरी तरह से निर्दोष है जबकि इंडस्ट्रियल सेफ्टी विभाग का काम है कि उक्त व्यक्ति की मौत किस तरह से हुई इसकी जांच करें जांच करने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.