Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बंकिम बिहार जमुना में हितग्राही सम्मेलन हुआ संपन्न..!

0

अपना लक्ष्य न्यूज

अरूण त्रिपाठी कोतमा — जमुना कॉलरी के बंकिम बिहार रेस्ट हाउस में 13 नवंबर 2022 को मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह की गरिमामयी उपस्थित में हितग्राही सम्मेलन हुआ संपन्न।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाअध्यक्ष बृजेश गौतम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पसान नपा. अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम अवध सिंह , महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि खरे की उपस्थिति मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता की छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्जवलित करते हुए हितग्राही सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।वही हितग्राही सम्मेलन मे कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश के मुखिया महिला सशक्तिकरण के लिए कई अनेक योजनाए चलाई जा रही है, जिसका लाभ जमीनी स्तर पर अच्छा खासा लोगों को मिल रहा है, कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजना से वंचित न रहे, उसके लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है एवं ऐसे सम्मेलन का आयोजन कर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को जागरुक कर शासन की योजनाओ से अवगत करा उन्हे उसका लाभ दिलाने का प्रयास निरंतर हो रहा है । मंत्री जी ने कहा नपा पसान की समस्त आँगनबाडियो केंद्रो मे बेहतर से बेहतर सुविधा व्यवस्था देने के लिए हम प्रतिबंध है,आँगनबाडी केंद्रो के सुंदरीकरण एवं व्यवस्थाओ को चुस्त दुरूस्त करने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं की जाएगी , समूह संचालको के माध्यमो से लोगो को व्यवसाय के लिए पैसे दिए जाएगें ,आप एक कदम आगे बढे़ सरकार आप के हर कदम में सहयोग करने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए वचनबध्द है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा भाजपा की प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई दर्जनों योजनाएं संचालित कर सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। समूह संचालकों के माध्यम से लोगों को रोजगार देने की पहल सरकार कर रही है,आज नारी शक्ति को भाजपा सरकार में बराबरी का दर्जा दिया जा रहा है , भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार व्यक्ति की चिंता करती है, हमारी सरकार का संकल्प ही सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य करना है ।

नपा.अध्यक्ष ने शासन की पेंशन योजनाओं का किया जमकर बखान-

पसान नपा. अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम अवध सिंह ने अपने उद्बोधन मे मंचासीन सभी माननीय जनों एवं सम्मेलन में उपस्थित माँ सरस्वती के रूप में उपस्थित समस्त नारी शक्ति को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए शासन की समस्त संचालित योजनाओं के बारे में आम जनता को किया जागरूक, नपा अध्यक्ष ने कहा केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अंतिम छोर में बैठे हर व्यक्ति की चिंता करती है,आज महिला सशक्तिकरण को उत्साहित कर समाज में बराबरी का दर्जा दिया जा रहा है। नपा पसान के समस्त 18 वार्डों में विभिन्न पेंशन सहायता योजना के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 142 पुरुष एवं 86 महिला हितग्राहियों को 600 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से 136800 रूपए प्रतिमाह शासन आज दे रही है , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 145 महिलाओं को 600 रूपये प्रति माह के हिसाब से कुल 147000 रूपये सरकार प्रदान कर रही है , राष्ट्रीय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना मे 4 पुरुष 8 महिलाओं को 600 रूपये पेंशन प्रतिमाह दिया जा रहा है, सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था पेंशन योजना के तहत 01 पुरुष 1 महिला को 600 रूपये प्रतिमाह का लाभ दिया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना मे 37 महिला को प्रतिमाह 600 रूपये सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन योजना के तहत 27 पुरुष 16 महिला को 600 रूपये प्रति माह , दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता योजना के तहत 11 पुरुष 9 महिला को 600 रूपये प्रतिमाह , मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना एक पुरुष एक महिला को राज्य सरकार द्वारा लाभ दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना के तहत 125 महिला हितग्राहियों को लाभ , मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत 2 महिला हितग्राही को 600 रूपए प्रतिमाह , बहुविकलांग एवं मंदबुध्दि सहायता योजना के तहत 20 पुरूष 10 महिला को 600 रूपए प्रतिमाह , वही मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक , अंत्येष्टि सहायता , अनुग्रह सहायता( सामान्य मृत्यु )अनुग्रह सहायता (दुर्घटना मृत्यु ) के तहत 2982 लोगों को 607947 रूपये दिए जा रहे है।

आवास योजना से गरीबों को मिले पक्के मकान- नपा अध्यक्ष राम अवध सिंह

नगर पालिका परिषद पसान अंतर्गत समस्त वार्डों में अब तक प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत 964 हितग्राहियों को लाभ मिल चुका है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 418 स्वीकृत हितग्राही को अब तक लाभ मिल चुका है ,वहीं नपा अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह का सख्त निर्देश है कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजना से वंचित ना रह सके, मैं नपा अध्यक्ष होने के नाते नगर में शासन की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित कराने के लिए वचनबद्ध हूं। कोई भी पात्र हितग्राही नगर पालिका परिषद में जाकर योजनाओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत करें उसका कार्य बिना रोक-टोक के होगा और मेरा प्रयास रहेगा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।

नपा.कर्मचारी लापरवाही करते पाए गए,तो बख्शा नहीं जाएगा- नपा .अध्यक्ष

नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा नगर पालिका में नगर की आम जनता व हितग्राहियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी,यदि कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं तो पर कार्यवाही की जाएगी , महिला समूह सम्मेलन में नपा अध्यक्ष ने यह भी कहा यदि नगर में किसी प्रकार की किसी को कोई दिक्कत होती है तो 24 घंटा आप सब की सेवा के लिए तत्पर हूं । पुलिस प्रशासन, वन विभाग , एसईसीएल से डरने की जरूरत नही, सच्चाई की लड़ाई में हम सब लोग आपके साथ खड़े हैं, कोई भी झूठे केस में आपको परेशान व फंसा नही सकता जब तक भाजपा की सरकार है ।

आगनबाडी केन्द्र का होगा सौंदर्यीकरण, समूह को बाटी गई चेक राशि-

नपा अध्यक्ष ने कहा समस्त आँगनबाडी केंद्रो मे पानी बिजली व टाइल्स लगाकर सौंदर्यीकरण कार्य करने का भाजपा सरकार संकल्प बध्द है, मेरी पूर्व की परिषद में आप सब लोगो ने मेरे काम- काज देखा है,आज जो विश्वास भरोसा आप सब लोग पुनः जताया है और अध्यक्ष बनाया मैं हदृय से नगर की जनता जनार्दन का हमेशा ऋणि हूँ । नगर के विकास मे कोई कोर कसर नही छोडी जाएगी , महिला स्व- सहायता समूह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल द्वारा खुशी स्व सहायता समूह को 1लाख 50 हजार , सिद्धि , आकांक्षा , बचत एवं साख समूह को 1 – 1 लाख रुपए की चेक राशि वितरण संचालको को दी गई है। वहीं नपा अध्यक्ष राम अवध सिंह ने बताया अब स्थानीय लोग अपने अपने समूह से रोजगार हेतु पैसे समूह से लेकर अपनी अजीविका के लिए छोट -छोटे व्यसाय शुरू कर सकते है ,यह योजना भी लोगो के जीवन को नया आयाम देगी , सर्वांगीण विकास के लिए नगर की आम जनता साथ की जरूरत है।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित —

विधायक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह, अंत्योदय समिति के अध्यक्ष अजय द्विवेदी ,भाजपा महामंत्री मंडल पसान धीरेंद्र सिंह उर्फ मिंटू ,वरिष्ठ भाजपा नेता जन्मंजय दुबे ,अब्दुल कलाम पार्षद , दीपक यादव पार्षद , इन्द्रलाल केवट पार्षद,अनुनय सिंह सोलंकी ,वरिष्ठ भाजपा नेत्री फूलमती देवी,वरिष्ठ भाजपा नेत्री सीता सोनी , भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुमित्रा देवी , महिला मोर्चा जिला मंत्री संपतिया राठौर ,महिला मोर्चा महामंत्री मीनू तिवारी , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रीता सिंह , महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष शकुंतला यादव,सहित आँगनबाडी कार्यकर्ता ,सहायिका , समूह संचालक ,सदस्य सहित भारी संख्या में हितग्राही रहे उपस्थित ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.