Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

धान की काला बाजारी को लेकर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने मंत्री से की शिकायत

0

धान की काला बाजारी को लेकर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने की शिकायत

अनूपपुर – किसानो के नाम पर मील संचालक व जिले में बैठे खाद्य एवं नागरिक विभाग के अधिकारियों की मिली-भगत से धान की काला बाजारी जिले पर चरम सीमा पर है। नियमो के विपरीत जाकर खाद्य एवं नागरिक विभाग के अधिकारियों ने जाकर मील संचालको को धान उठाने का जिम्मा सौंप दिया, लेकिन अभी तक मील संचालको ने चावल जमा ही नही किये।

और तो और किसानों के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराके व्यापारियों के धान खरीदे जा रहे हैं। अब तो ऐसा लगने लगा है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी जो चाहेंगे वही होगा। हाल ही के दिनों छत्तीसगढ़ से आये दो ट्रक धान को स्थानीय लोगो की सूचना पर विभाग ने कार्यवाही की थी इससे यह बात तो साफ होता है कि जिले में धान की काला बाजारी जोरो पर है जिसमें समिति प्रबंधक,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिम्मेदारों की मिली-भगत उजागर होती है।

ऐसे ही एक मामले की शिकायत भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने संबंधित विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह से कर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत पे बाताया गया कि राईस मीलो के द्वारा धान की कस्टम मिलिंग हेतु 25-25 लाॅट बिना चावल जमा किये उठाव करने की स्वीकृति विभाग के द्वारा दे दी गई है,जबकि शासन के निम्नानुसार 4 टन क्षमता वाले राईसमिल को अधिकतम 16 लाख प्रदाय किया जा सकता है।

धान की कस्टम बिलिंग करने हेतु प्राप्त धान को अन्नपूर्णा राईसमिल कोतमा एवं आईसा राइस मिल खोडरी कोतमा को जिला आपूर्ति अधिकारी एवं प्रबंधक नागरिक आपूर्ति से सांठ-गांठ कर नियम विरूद्ध विक्रय कर दिया गया है। तथा मिलरो के मिली-भगत वाली समितियों से धान उठाव हेतु डीओ भी जारी कर दिया गया है जिससे मिलरो की धान विक्रय में कठिनाई न हो। अब देखना होगा कि शिकायत की जाँच कब तक जिम्मेदारो के द्वारा की जाती

Leave A Reply

Your email address will not be published.