बीमा कंपनी एजेंट बनकर कॉलरी कर्मचारी ने महिला से की पैसों की धोखाधड़ी
कोतमा-थानातंर्गत वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा काॅलरी न्यू डबल स्टोरी निवासी विधवा महिला अहिल्या देवी पति स्वर्गीय सुखलाल कुशवाहा द्वारा कोतमा थाने में 6 अप्रैल 2021 को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुये एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के 9-10 खदान में पदस्थ कर्मचारी विनोद बजाज पर बीमा एजेंट बनकर धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता महिला ने आरोप लगाते हुये बताया कि विनोद बजाज द्वारा पीड़िता के घर आकर अपने आप को भारतीय जीवन बीमा एजेंट का कार्य करने की बात कही गयी पीड़ित महिला का पति सुखलाल कुशवाहा कुछ वर्ष पहले बीमारी कारण अचानक स्र्वगवास हो गया था। ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपने एवं अपने परिवार के नाम 9 पाॅलिसी भारतीय जीवन बीमा की कराई गई थी जिसका भुगतान काफी दिन से नही हो रहा था। पाॅलिसी का भुगतान कराने के नाम पर पीड़िता महिला के घर से पाॅलिसी बाॅन्ड एवं उसका पासबुक मांगकर ले जाया जाता है। कुछ दिनांे उपरांत ही विनोद बजाज के द्वारा पीड़िता महिला के घर आकर सभी पाॅलिसी भुगतान कराने के नाम पर भारतीय जीवन बीमा के मैनेजर को रिश्वत देने के नाम पर 3 चेक 60-60 हजार रूपये हस्ताक्षर कराकर अमानत के तौर पर ले लिये जाते हैं।
1 लाख का भुगतान होते ही 40 हजार की ठगी-
पीडिता महिला अहिल्या देवी ने बताया कि पाॅलिसी क्रमांक 378080773 का भुगतान 99 हजार होते ही काॅलरी कर्मचारी विनोद बजाज जो अपने आप को बीमा एजेंट बताकर आगे की पाॅलिसी का भुगतान कराने के नाम पर 40 हजार रूपये नगद ले लिये गये,कुछ दिनों उपरांत बीमा एजेंट नर्मदा उसके घर आये और कहा कि आपके पति द्वारा कराई गई पाॅलिसी का भुगतान कराना है बीमा बाॅॅन्ड दीजिये तब उनके द्वारा बताया गया कि विनोद बजाज द्वारा एलआईसी का भुगतान कराने के लिये बीमा बाॅन्ड एवं खाता सहित 60-60 हजार रूपये के 3 चेक सहित 40 हजार रूपये ले लिये हैं।तब उनके द्वारा बताया गया कि बीमा के भुगतान का पैसा उपभोक्ता से नही लिया जाता, बल्कि बीमा कंपनी द्वारा अपने उपभोक्तओं को पैसा दिया जाता है।फिर उसे पता चला कि उसके साथ कहीं न कहीं बीमा एजेंट विनोद बजाज ने धोखाधडी कर पैसे की ठगी की है।
पैसे मांगने पर पीड़िता को मिल रही जान से मारने की धमकी-
पीडिता अहिल्या देवी ने बताया कि मेरे द्वारा कोतमा थाने में शिकायत करने के उपरांत अपने आप को बीमा कंपनी का एजेंट बताने वाला विनोद बजाज कॉलरी कर्मचारी ने 40 हजार रुपए नगद में से 10 हजार रुपए, बैंक पासबुक एवम 1 चेक 60 हजार रुपए का तो वापस कर दिया गया लेकिन अभी तक 30 हजार रुपए वापस नहीं किए गए।पैसे व 2 चेक वापस मांगने पर विनोद बजाज द्वारा मुझे एवम मेरे सहयोगियों को झूठे मामले में फसा देने की धमकी दी जा रही है।
15 हजार रुपए थाने पर पटक दिया,नही होगी कार्यवाही – विनोद बजाज
पीड़िता महिला ने बताया कि विनोद बजाज के घर कई बार अपना बचा हुआ 30 हजार रुपए व चेक लेने जब उसके घर जाती तो आज कल पैसे व चेक वापस करने की बात कह कर टरकाता रहा जब उससे फोन पर उक्त पीड़िता महिला व उसके सहयोगियो ने फोन पर पैसे वापस कब किया जायेगा तब विनोद बजाज आग बबूला हो कर बोला कि मुझे आपसे पैसे व चेक लेते कौन देखा है यादि मैं मुकर जाऊंगा तो मेरा कोई क्या कर लेगा।रही बात थाने में शिकायत करके तो तुमने देख लिया मेरा कुछ भी नही बिगाड़ पाओगी मैने थाने में 15 हजार रुपए दे दिए है तो फिर मैं तुम्हे पैसे वापस क्यों करू,जहा जाना हो वहा शिकायत करती रहो मेरी,मुझे इस से कोई फर्क नहीं पड़ता मैं भी तुम्हारे एवम तुम्हारे सहयोगियों के खिलाफ शिकायत कराऊंगा।
कहना है –
विनोद बजाज के खिलाफ चेक,पासबुक और पैसे लेने की शिकायत महिला ने थाने में की थी,कोरोना के कारण इस मामले की जांच पूर्ण नहीं हो पाई थी मामले की जांच कर कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
राकेश बैस
थाना प्रभारी,कोतमा