Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अगर भ्रष्टाचार की पोल खोलना नेतागिरी चमकाना है तो हा मै चमका रहा हूँ- देवशरण

0

खबर के लिए संपर्क करें संपादक अभिषेक शर्मा 7974711101


कोतमा- वार्ड नं 10 के पार्षद आदिवासी नेता एवं भाजपा मंडल महामंत्री देवशरण सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा आम जनता के हित में कई जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है जिससे प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिल सकें।साथ ही प्रशासनिक अमले को भ्रष्टाचार व अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओ पर शख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है लेकिन प्रशासन माफियाओ के साथ मिलकर अवैध उत्खनन सहित भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा जिससे पार्टी की साख पर बट्टा लग रहा इसलिए भारतीय जनता पार्टी का एक जिम्मेदार सिपाही होने के नाते कोतमा क्षेत्र में फलफूल रहें अवैध कारोबार पर रोक लगाने कोतमा मंडल पद अधिकारियों द्वारा स्थानीय प्रशासन से मांग की गई थी मगर प्रशासन अवैध कारोबार पर रोक लगाने में असफल साबित हो रहा और भारतीय जनता पार्टी अवैध कारोबार को लेकर बदनाम हो रही।

दिनांक 23-6-2021 को कोतमा तहसीलदार को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्य व वार्ड पार्षद होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि नगर पालिका परिषद द्वारा नगर पालिका अंतर्गत ठेकेदार के माध्यम से जो भी निर्माण कार्य कराया जा रहा उसकी गुणवत्ता की देखरेख करना मेरी जिम्मेदारी बनती है साथ ही नगर वासी वार्ड वासियों को भी नगर व वार्ड में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करने का पूरा अधिकार है क्योकि नगर व वार्ड में किए जा रहे निर्माण कार्य में खर्च होने वाला पैसा आम जनता का है नगर पालिका या ठेकेदार का नही है।

अगर ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया जा रहा हो भ्रष्टाचार किया जा रहा हो और उक्त ठेकेदार के विरुद्ध आवाज उठाना संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को शिकायत करना नेतागिरी चमकाना है तो मै ऐसी ही नेतागिरी हमेशा चमकाता रहूँगा क्योकि मेरे वार्ड वासियों ने मुझ पर विश्वास जताते हुए अपना पार्षद व नेता चुना है।इसलिए मेरे वार्ड में अगर कोई भी ठेकेदार निर्माण कार्य में लापरवाही बरतेगा तो मै अपने वार्ड वासियों के साथ पूरी ताकत से विरोध करूँगा चाहे जो भी हो जाए और मै यह कह रहा हूँ कि ठेकेदार मनीष गोयनका नानू द्वारा किए गए समस्त निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन है

जिसकी शिकायत निर्माण कार्य करने के दौरान ही मेरे द्वारा कई बार नगर पालिका को दी गई है।जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मुझे आश्वासन भी दिया गया था कि निर्माण कार्य में हुई गड़बड़ी को जल्द ही सुधार दिया जाएंगा।लेकिन आज दिनांक तक मनीष गोयनका नानू द्वारा किए गए करोड़ों रूपये के गुणवत्ता विहीन नाली एवं सड़क निर्माण कार्य में कोई सुधार नही हो सका वार्ड नं 10 पार्क जानें वाली सीसी रोड चंद दिनों में ही उखड़ गई एवं भालूमाडा रोड कालेज तिराहा से ज्ञान प्रकाश आई टी पुलिया तक नाली निर्माण सहित स्लेप लगाया गया वह गुणवत्ता विहीन है जिसकी जांच होनी चाहिए।

इनका कहना: पार्षद जी के द्वारा शिकायत की गई ह मेरे द्वारा संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

मनीष शुक्ला
तहसीलदार कोतमा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.