भारत में कॅरोना संक्रमण भयावह, विदेशी राष्ट्र भारत की मदद करने को तैयार।
By : संजीव ठाकुर
Apna Lakshya News
भारत में करोना की दूसरी वैरीएंट लहर अब खतरनाक रूप ले चुकी है। पूरे देश में भयानक संक्रमण फैला हुआ है। भारत में प्रतिदिन तीन से चार लाख करोना के नए मरीज संक्रमित हो रहे हैं। भारत में स्वास्थ्य सेवाएं भारी दबाव में आ गई है,एवं कोरोना संक्रमण का दबाव उनसे झेला नहीं जा रहा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, मद्रास, अहमदाबाद,नागपुर में नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी नहीं किया जा रहा है। जीवन रक्षक औषधियों की भयानक कमी हो गई है, ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई रुक गई है, तथा वेक्सीन भी कम पड़ गई है।
यह भारत के संक्रमण की खतरनाक स्थिति की दुनिया के सामने छुपी नहीं है। इसी तरह कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी भयानक इजाफा हुआ है।भारत के करोना संक्रमण की यह स्थिति दुनिया भर में बड़े भय से देखी जा रही है, और इस खराब होती स्थिति पर नजर रखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों ने भारत को मदद करने की पेशकश की है। एवं अपने हाथ भारत की तरफ़ बढ़ाए हैं, एजेंसियों के अनुसार भारत को मदद देने वाले राष्ट्रों में अमेरिका, इजरायल, ब्रिटेन,फ्रांस, चीन तथा पाकिस्तान प्रमुख देश हैं।
रूस के सरकारी प्रवक्ता ने अपने टि्वटर हैंडल में कहां है कि रूस भारत को रेमदेसीविर और ऑक्सीजन की सप्लाई तुरंत कर सकता है, तथा इस संक्रमण से निपटने हेतु हर संभव मदद की अपील की है। यह उल्लेखनीय है कि अभी तक भारत में इस पेशकश से कोई जवाब नहीं दिया है, और ना ही सहमति दिखाई है, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कोविड-19 के संक्रमण को चलते हुए भारत की जनता के साथ एकजुटता की अपील की है। हर संभव मदद की अपील भी की है, अमेरिका के सीनेट में कई सीनेटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि वह भारत की हर संभव मदद करें।
भारत में कोविड-19 मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए रूस ने मेडिकल ऑक्सीजन और रेमदेसीविर इंजेक्शन की आपूर्ति करने की पेशकश की है, बताया जाता है कि भारत सरकार कुछ ही दिनों में इनका आयात करने की तैयारी करेंगा, रूस के प्रवक्ता ने मास्को से कहा है कि वह प्रति सप्ताह तीन से चार लाख रेमदेसीविर इंजेक्शन भेजने की स्थिति में है, एवं इसकी आपूर्ति कर सकता है। ईस इंजेक्शन के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति भी बहुत शीघ्र चालू कर दी जाएगी।दूसरी तरफ लद्दाख में एल,ए,सी के विवाद में उलझे हुए चीन ने भी अपना समर्थन देते हुए भारत को मदद की पेशकश की है।
चीन के मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेंगबिन ने कहा कि माह मारी पूरी मानवता की बड़ी शत्रु है, जिससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय एकजुटता और पारस्परिक सहयोग की आवश्यकता होगी।उन्होंने कहा की महामारी को काबू करने के लिए चीन भारत को हर संभव सहायता प्रदान करने को तैयार है।इसी तरह फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मेक्रो ने भारत में कोविड-19 बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संवेदना प्रकट की है, एवं हर संभव मदद की पेशकश भी की है, एवं फ्रांस भारत सरकार को हर संभव मदद देने को भी तैयार है। इसराइल ने करोना पीड़ित भारत के प्रति सहानुभूति जताई है,इजराइल के सरकारी प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल में कहा कि वह अपने अच्छे दोस्त भारत के साथ संकट की घड़ी में खड़े हैं, एवं जीवन रक्षक औषधियों की सप्लाई देने को तैयार हैं,
इसी तरह अमेरिका के डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ सीनेटर एड मार्के अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत को तत्काल मदद करने का अनुरोध किया है, उन्होंने कहा कि अमेरिका में सभी के लिए आवश्यक व्यक्ति से भी ज्यादा वेक्सीन की मात्रा उपलब्ध है, अतः हमें उनकी मदद करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के समझौते के अंतर्गत भारत में कुछ माह पूर्व विकासशील देशों तथा गरीब देशों को भारत में निर्मित वैक्सीन की बड़ी मात्रा सप्लाई की थी,इसी तरह ब्रिटेन और अमेरिका को गत वर्ष बड़ी मात्रा में पेरासिटामोल तथा अन्य दवाइयां निर्यात की थी,अब क्योंकि भारत में संक्रमण बहुत वृहद रूप से फैला हुआ है, एवं प्रतिदिन लाखों नागरिक संक्रमित होकर मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं ऐसी स्थिति में भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो राष्ट्र मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं उनसे मदद लेकर अपने नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए।