Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कांग्रेस जिला महामंत्री ने वार्ड की समस्याओं को लेकर सीएमओ को अवगत कराया सीएमओ ने गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का किया निराकरण वार्ड की जनता ने माना आभार

0

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि सहित अन्य दलों की पार्टी भी नगरीय निकाय चुनाव के लिए जुट गई हैं वही एक सिवनी नगर पालिका में पदस्थ मुख्य नगर पालिका के रूप में नवनीत पांडे का कांग्रेस विरोध करते हुए नजर आई लेकिन किदवई वार्ड के समाजसेवी एवं कांग्रेस जिला महामंत्री जैसे ही अपने वार्ड की समस्या को लेकर मुख्य नगर पालिका से मिले तो उन्होंने नगर की समस्या का निराकरण करते हुए समाधान का आश्वासन दिया साथ ही कुछ ऐसे काम जो तत्काल संबंधित विभाग को जानकारी देते हुए आदेश किया गया जिसके चलते चंदनसिंह खताबिया एवं वार्ड अन्य लोगों के साथ आभार व्यक्त करते हुए सीएमओ को धन्यवाद प्रेषित करते हुए और वहीं सीएमओ द्वारा पूर्णआश्वासन देते हुए कहां गया कि जो भी कार्य शेष है मैं हर संभव प्रयास करूंगा की सभी काम जल्द से जल्द हो जाए और मेरे द्वारा जो भी बन सके मैं हर संभव प्रयास करूंगा

समस्याओं को गंभीरता से लिया सीएमओ ने

लंबे समय से विकास के लिए पिछड़े किदवई वार्ड की समस्या को लेकर निरंतर प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराने वाले समाज सेवी चंदन सिंह खताविया को न केवल जिला कलेक्टर ने तत्काल समस्या का समाधान का आश्वासन दिया बल्कि पालिका अधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कुछ का तो तत्काल निराकरण किया शेष मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। ज्ञात होवे कि समाजसेवी व कांग्रेस जिला महामंत्री चंदन सिंह खताविया ने किदवई वार्ड क्रमांक 21के फिल्टर प्लांट के समीप बच्चों के खेल कूद हेतु मनोरंजन स्थल को व्यवस्थित करने तथा वहां हाई मास्क लाइट लगवाने साहू कॉलोनी गली नंबर 3 में पानी की समस्या से निजात दिलवाने, बुजुर्गों के लिए ओपन जिम निर्माण ,अंबिका कॉलोनी में रिक्त पड़ी भूमि पर सुंदर गार्डन बनवाने, छिंदवाड़ा रोड की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट शीघ्र चालू करवाने हेतु। जिला कलेक्टर और नगर पालिका अधिकारी को आवेदन सौंपा था।

जिसे शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया था। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे साहू कॉलोनी में पाइप लाइन का विस्तार कर पानी की समस्या दूर करते हुए संबंधितों की तत्काल लाइट चालू करने के आदेश दिए। साथ ही शेष समस्याओं को अति शीघ्र निराकरण करने का वादा किया जिस पर चंदन सिंहसहित समस्त वासियों ने नगर पालिका अधिकारी श्री पांडे जी का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह सहयोग की अपेक्षा की पालिका अधिकारी ने भी किदवई वार्ड की समस्याओं को हर संभव पूरा करने की बात कही उल्लेखनीय होगा कि चंदन सिंह द्वारा रेल पटरी के किनारे बसे लोगों का अन्य पत्र स्थापित करने की निरंतर प्रयास करते रहे जिस पर कलेक्टर ने बुधवारी तालाब के पीछे स्थित बाजार के समीप जमीन चिन्हित करने के आदेश जारी किए थे जिनकी कार्रवाई जारी है।.

सीएमओ ने इन कामो का दिया आश्वासन

बंद पड़ी स्टेट लाइन चालू करने के निर्देश दिए साथ ही फिल्टर प्लांट में पूर्व बच्चों के झूले लगाए गए थे जो देख ले क्या वह में टूट गए थे उसका भी निराकरण वही फिल्टर प्लांट में बुजुर्गों के लिए ओपन जिम जिससे बुजुर्गों को सुबह शाम अपने शरीर के लिए लाभ मिल सके वही हनुमान मंदिर हाई माँक्स लाइट और अंबिका कॉलोनी मैं गार्डन का निर्माण जस्सी कल समस्याओं का निराकरण के लिए मुख्य नगर पालिका सीएमओ ने आश्वासन देते हुए सभी समस्याओं का निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.