शहर मे हो रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन व अन्य जीवन रक्षक दवाओं की कालाबजारी एवं तस्करी को रोकने हेतु क्राईम ब्रांच ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर।
Apna Lakshya News
जरूरत मंद एवं आम जनता से अवैध धन लाभ अर्जित करने वालो पर क्राईम ब्रांच इंदौर की सख्त कार्यवाही।
इंदौर : पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर शहर मे हो रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन के उत्पाद एवं विक्रय करने वालों पर निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इस सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई थी की कोरोना महामारी के दौर में कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा संबंधित आरोपीयों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई थी ।
ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो एवं दोषियों पर उचित कार्यवाही की जा सके, इसके लिए क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा आमजन के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। अगर किसी व्यक्ति को रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के संबंध में अथवा कोरोना के संबंध में भ्रामक समाचार फैलाने अथवा अन्य कोई जानकारी जो इस तरह के अपराधो को रोकने मे सहायक हो सके, ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है तो क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 7049124444 पर सूचना देने की अपील की गई है।