Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जिंदा किसान को मृत दर्शा कर पीएम सम्मान निधि से किया वंचित

0

छतरपुर

चंदला तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुरा में कितपुरा गांव के निवासी रामआसरे शुक्ला को पीएम सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सका, कृषक की जमीन हल्का 28 अंतर्गत आती है हल्का पटवारी की आईडी से लापरवाही के कारण कृषक को मृत दर्शा दिया गया। कृषक के द्वारा सम्मान निधि हेतु जब हल्का पटवारी हरप्रसाद अहिरवार से कहा गया तो कोई सुनवाई नहीं हुई, इस प्रकार से अन्य किन्ही कारणों के चलते हल्का अंतर्गत बहुत से किसान सम्मान निधि से वंचित हो गए। प्रशासनिक उदासीनता के चलते यह खामियाजा रानीपुरा पंचायत अंतर्गत कृषको को भोगना पड़ा। विशेषज्ञों की अगर मानें तो ऑनलाइन सिस्टम में वंचित होने के बाद पुनः लाभ मिलना बड़ा मुश्किल कार्य होता है। कृषक रामआसरे शुक्ला को लेकर जब बात तहसीलदार पीयूष दीक्षित से की गई तो उन्होंने बताया की पटवारी की आईडी से त्रुटि होने के कारण कृषक सम्मान निधि से वंचित हुआ है जिसका हमने पुनः रजिस्ट्रेशन करवाया है हो सकता है कि लाभ मिल भी सकता है।
गौरतलब यह है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण गर किसान वंचित होता है तो ऐसे कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित होना चाहिए और जिन किसानों को नुकसान मिल रहा है उसकी भरपाई किसके द्वारा संभव हो सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.