रजिस्ट्री की कॉपी देने के लिए उप पंजीयक शिकरवार ने मांगे थे 1 लाख रुपए, EOW ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मामला दर्ज
शहडोल। जिले के सोहागपुर तहसील अंतर्गत उप पंजीयक कार्यालय में ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। उप पंजीयक जय सिंह शिकरवार ने रजिस्ट्री की कॉपी देने के एवज में शहडोल के राजेश कुमार मिश्रा से एक लाख रुपए की मांग की थी। राजेश मिश्रा ने इस मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू रीवा में कर दी। ईओडब्ल्यू ने शिकायत की जांच शुरू की जिसमें इस बात की पुष्टि हो गई की आरोपित उप पंजीयक जय सिंह शिकरवार रजिस्ट्री की कॉपी देने के एवज में 1 लाख रूपये मांग रहा है।
ईओडब्ल्यू ने आर्थिक अपराध में प्रकरण दर्ज करते हुए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम के साथ उप पंजीयक कार्यालय सोहागपुर में छापा मार दिया। इस छापामार कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू ने 1 लाख की रिश्वत लेते उप पंजीयक कार्यालय के कर्मचारी की पकड़ लिया। ईओडब्ल्यू के निरीक्षक ने बताया कि उप पंजीयक जय सिंह शिकरवार अपने अधीनस्थ कर्मचारी दिवाकर द्विवेदी के माध्यम से 1 लाख की रिश्वत ले रहा था। टीम ने रिश्वत लेते हुए आरोपित को पकड़ लिया और जय सिंह शिकरवार के चेंबर से उन सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है जिसके एवज में 1 लाख रुपए मांगे गए थे।