Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कालरी प्रबंधन की सह एवं जिम्मेदारों की साठगांठ पर हो रही कालरी में चोरियां

0


दैनिक अपना लक्ष्य

कोतमा- जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल कालरी प्रबंधक की सह पर गोविन्दा उप क्षेत्रीय प्रबंधक सब एरिया मैनेजर की मिली भगत से कोयला खदानों में हो रही चोरियां इसका एक उदाहरण 4 जून को सामने आया! कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदा कालोनी बाजार स्थित पुलिस द्वारा 4 जून को गोविंदा कालरी से कबाड़ लोड करके आ रहें ट्रक को रोककर वाहन चालक से वाहन में लोड़ कबाड़ से संबंधित दस्तावेज सहित अन्य जानकारी की मांग की गई तो वाहन चालक द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया कोतमा पुलिस द्वारा उक्त कबाड़ से लदे वाहन को जब्त करते हुये थाना परिसर में खड़ा कराया गया है!

वाहन छुड़वाने पहुंचे कालरी के जिम्मेदार अधिकारी-

4 जून को सुबह लगभग 11-12 बजे जैसे ही अवैध कबाड़ से लदे वाहन को पुलिस ने गोविंदा कालोनी बाज़ार में पकड़ा वैसे ही एस ई सी एल कंपनी के तीन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अवैध कबाड़ से लदे पकड़े गए वाहन को छुड़ाने तथा ले देकर मामले को निपटाने थाना पहुंचे थें! लेकिन थाना प्रभारी ने पकड़े गए वाहन को थाने में लाकर दस्तावेज की जाचं कर छोड़ देने की बात कही गई थी! जिस पर उक्त वाहन को छुड़ाने पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी ने थाना प्रभारी से कहा कि साहब फिर हमारें यहाँ आने का क्या मतलब हुआ फिर भी थाना प्रभारी ने कहा कि आप वाहन थाने भेज दीजिए! वाहन तो थाने भेज दिया गया लेकिन पकड़े गए वाहन में लदे अवैध कबाड़ एवं वाहन का दस्तावेज अब तक नही दिया गया! अगर मेरी बात पर यकीन नही तो थाने में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद 4 जून का फुटेज देखा जा सकता है! आखिर ये अधिकारी घटना दिनांक को थाने क्या करने गए थें! जाहिर है दाल में कुछ काला है जो इन अधिकारियों की साठगांठ दर्शाता है! शायद इसीलिए अब तक जप्त वाहन का दस्तावेज नही दिखाया गया और ना ही अब तक कोई कार्यवाही की गई!

विदित हो कि अगर कालरी के कबाड़ से लोड उक्त ट्रक के दस्तावेज सही है तो उसे प्रस्तुत करने में कालरी प्रबंधन व जिम्मेदारों को 4 दिन से अधिक का समय क्यों लग रहा है! आखिर एस ई सी एल प्रबंधन एवं गोविंदा सब एरिया मैनेजर क्या छुपा रहें! अगर कालरी प्रबंधन एवं सब एरिया मैनेजर सही है तो उक्त पकड़े गए वाहन एवं कबाड़ का वैध दस्तावेज पुलिस के साथ ही प्रेस कांफ्रेंस कर सार्वजनिक कर सभी को दिखाएं क्या मालूम कही फिर कोई सेटिंग करले! वैसे भी उक्त पकड़े गए वाहन से संबंधित कोई जानकारी ना देना पड़े इसलिए जिम्मेदारों ने अपना मोबाईल नं कबरेज के बाहर रखा हुआ है! एक बात और इससे पहले पुलिस द्वारा कई मामलों में मौके पर ही पकड़े गए वाहन के दस्तावेज नही मिलने पर तत्काल कार्यवाही कर दी जाती है!लेकिन कबाड़ से लोड़ वाहन के खिलाफ कार्यवाही करने में पुलिस को इतनी देर क्यों लग रही जो आम जनता के समझ से परे है!

इनका कहना :


कालरी के अधिकारियों से दस्तावेज की मांग की गई है तीन दिन से अधिक का समय हो गया है,उक्त कबाड़ लोड़ वाहन के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी!

अजय कुमार बैगा,
थाना प्रभारी कोतमा!

Leave A Reply

Your email address will not be published.