Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

खन्नौधी उद्यानिकी विभाग में ताला, माली के भरोसे चल रहा विभाग, किसानों को नही मिलता लाभ

0

कार्यालय से नदारद रहते है अधिकारी, कर्मचारी भाजपा किसान मोर्चा की टीम ने किया निरीक्षण

अपना लक्ष्य शहड़ोल
उद्यानिकीविभाग का उदासीन रवैया खुलेआम देखा जा रहा हैं दोपहर 1 बजे तक ऑफिस नहीं पहुंचते विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी माली साकेत के भरोसे उद्यानिकी विभाग का खारी नर्सरी संचालन होता हैं एक तरफ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां जन जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं वही निचले स्तर पर बैठे कर्मचारी मध्य प्रदेश सरकार को चूना लगाने से चूक नहीं रहे इसका जीता जागता उदाहरण उद्यानिकी विभाग का खारी नर्सरी मे खन्नौधी देखने को मिला जहां भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला शहडोल के महामंत्री राम नारायण मिश्रा अपने किसान मोर्चा की टीम सहित जिला मंत्री रमाकांत तिवारी गोहपारू, मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडे जयसिंहनगर, मंडल अध्यक्ष उत्तम तिवारी सीधी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र द्विवेदी, मंडल महामंत्री शंकर लाल चतुर्वेदी एवं मंडल मीडिया प्रभारी उदयभान शर्मा के साथ खारी नर्सरी खन्नौधी का निरीक्षण पर किसानों के हित लाभ की जानकारी लेने पहुंचे जहां दोपहर लगभग 1 बजे कार्यालय में ताला बंद मिला और मौके पर कोई भी कर्मचारी नहीं मिला जिससे किसान मोर्चा के महामंत्री राम नारायण मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त की और जिला उद्यानकी प्रभारी पी डी चौहान एवं उद्यानकी प्रभारी श्री परस्ते से फोन पर बात की इसके पश्चात 1 घंटे बाद नर्सरी प्रभारी श्रीमती शिखा शर्मा नदारत रही फोन लगाने पर मैडम का फोन नहीं उठाव शासकीय कर्मचारीयों का लापरवाही कहीं न कहीं इनके भ्रष्टाचार की कहानी बयां करती हैं।

वही कमाली साकेत उपस्थित हुए कुछ देर बाद कंप्यूटर ऑपरेटर की भी उपस्थिति लगभग 2 बजे हुई कर्मचारियों के उदासीन रवैया के कारण किसानों तक उक्त योजना का लाभ बड़ी मुश्किल से पहुंचता है किसान मोर्चा के महामंत्री राम नारायण मिश्रा ने जब उद्यान की फिल्ड अधिकारी फातिमा मैडम से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया मैं आज शहडोल में हूं मैं कल गई थी कंप्यूटर ऑपरेटर कचेर से जब किसानों के हित लाभ की सूची की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने प्रिंटर खराब होने का जिक्र किया और बताया कि लगभग 6 माह से प्रिंटर खराब है वरिष्ठ कार्यालय द्वारा सुधार नहीं कराया जाता है इसके पूर्व में भी मंडल अध्यक्ष गोहपारू बृजेश कुमार पांडे ने उक्त खारी नर्सरी का निरीक्षण पूर्व में किया था जहां उन्होंने खराब मिट्टी में पौधरोपण ना करने का निवेदन किया था किंतु विभाग के कर्मचारियों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा आज जब मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया तो खराब मिट्टी ही मे ही पौधरोपण का कार्य करा दिया गया जिससे जिले की टीम से पहुंचे किसान मोर्चा के महामंत्री व जिला मंत्री रमाकांत तिवारी ने नाराजगी व्यक्त की इसके बाद किसान मोर्चा की टीम जयसिंहनगर की खारी नर्सरी उद्यानिकी विभाग में पहुंची जहां स्थितियां सामान्य जनक पाई गई मौके पर मजदूर पाए गए और नर्सरी के रख रखाव एवं किसानों को लाभान्वित करनेके विषय में जानकारी ली गई साथ ही जिला महामंत्री राम नारायण मिश्रा द्वारा तहसील जयसिंहनगर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जयसिंहनगर का भी निरीक्षण किया गया।

इनका कहना है

मुझे जानकारी नहीं है आपके द्वारा बताया गया है मैं नर्सरी प्रभारी को नोटिस जारी कर पता करता हूं जो भी कार्य होंगे शासन के नियम से ही होंगे।

पी.डी. चौहान
जिला अधिकारी उद्यानिकी विभाग शहडोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.