Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

केजी डेवलपर्स की रेत खदान ली फिर एक मजदूर की जान….. 

0

Apna Lakshya news

By- Nilesh Dwivedi. 799752627

नदी की बीच धार मे लीज क्षेत्र से बढ़कर खनन, नदी के बीच बनाई सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे वाहन….

मजदूरो की सुरक्षा की रत्ती भर नही फिक्र…

शहडोल सम्भाग के अनूपपुर जिले के सीतापुर रेत खदान में मजदूर के साथ दुर्घटना हो गई है…. बताया जा रहा है कि मजदूर ने केजी डेवलपर्स की रेत खदान मे दम तोड़ दिया था जब लोगो की भीड जुटने लगी तो शव को खदान से हटाने आनन-फानन में मजदूर रेत परिवहन वाले ट्रक पर लोडकर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिय दुर्घटना के बाद लोडिंग में लगे सारे वाहन मौके से केजी डेवलपर्स के कर्मचारी समेत रेत परिवहन वाली गाड़ियाँ रफूचक्कर हो गई है…..फिलहाल अभी तक मौके पर प्रशासन नही पहुँच सका है….


हम आपको बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र मे दो जून की रोटी के लिए मजदूर रेत खदान मे लोडिंग और परिवहन मे लगे है केजी डेवलपर्स सोन समेत सभी नदी नालो से रेत उत्खनन कर तो रहा है लेकिन कंपनी को मजदूरो की सुरक्षा को लेकर कोई फिक्र नही है हद तो तब है जब जिला खनिज विभाग के जिम्मेदार भी कायदे-कानून का पालन करा पाने मे विफल है…..

जिले भर मे केजी डेवलपर्स नदी के बीच धार तक सड़क बनाकर रेत निकल रहा है जबकि नदी के बीच धार तक रेत उत्खनन करना अवैध है साथ ही लीज क्षेत्र से बढ़कर महज मुनाफ़े के लिए मजदूरो की जानजोखिम डालने से भी कोई गुरेज नही इनके भारी वाहन नदी मे बनी अवैध सड़क पर सरपट दौड़कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है…

रेत खदानों में दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी….

रेत ठेकेदार के लापरवाही के कारण यह दूसरी मौत है पहली मौत भालूमाडा थानांतर्गत हुई जिसकी आज दिनांक तक एफआईआर दर्ज नही हो पाई ऐसा लगता है सुनहरी रेत के सौदागर केजी डेवलपर्स के रसूख के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक है….
अब देखना यह होगा कि इस दुर्घटना मे जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या पहली मौत की श्रृंखला मे सोनभद्र रेत उत्खनन के लिए यूँ ही केजी डेवलपर्स कि ओर से मजदूरो की बली चढते रहेंगे..जिम्मेदार विभागीय अधिकारी तमाशबीन बना रहेगा कब होगी कार्यवाही ये एक पहेली बन गई है

अनूपपुर जिले मे रेत का अवैध उत्खनन

वही इस मामले पर


संजीव कुमार मेहरा, RO. क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल के द्वारा उचित कार्यवाई करने दिया भरोसा

Leave A Reply

Your email address will not be published.