Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

शहडोल के बस स्टैंड पर बेधड़क बिक रही अवैध दुकान से शराब

0

असली या नकली पर संशय दुकानदार गिरफ्तार 

नीलेश द्विवेदी उप सम्पादक 7999752627


शहडोल जिले के बस स्टैंड के सामने से शराब के सेवन करने वालो की मौज मस्ती देखने को मिल रही है शराब दुकान अवैध जरूर है शराब हर हाथो तक कैसे पहुंचाई जाए इसके लिए संबंधित विभाग कैसे मदद कर रहा है जिसकी बानगी शहडोल मे देखने को मिल रही है यहा हर आते जाते सफर करने वाले पुरुष तो ठीक है महिला राहगीरो को भी शराब उपलब्ध कराने के साथ बस ड्राइवरो को भी इस लाजवाब सुविधा का लाभ दिलाए जाने का सतत् प्रयास किया जा रहा है…


जिले मे देखा जा रहा एक शराब दुकान दर्जनो पैकरी संचालित कर अपने फायदे के लिए कैसे हजारो लाखो लोगो की जान-जोखिम डालने से भी पीछे नही हट रहे जिसकी बानगी शहडोल जिले के ठीक बस स्टैंड के सामने बनी अवैध रूप से बनी शराब दुकान मे देखने को मिल रही है…इस दुकान से बीते माह मे भी एक कार्यवाही पुलिस कप्तान के निर्देशन मे की गई और आबकारी विभाग को कार्यवाही करने मे पसीने छूटते रहे…

रविवार को भी इसी तरह का नज़ारा शहडोल के राजीव गांधी बस अड्डे के ठीक सामने बनी दुकान मे देखने को मिली जहाँ बाकायदा अवैध तरीके से देशी, विदेशी शराब बेची जा रही थी इस शराब को बेचने का तरीका भी बड़ा नायाब देखने को मिला यहा हर घंटे एक दुपहिया वाहन शराब की बोरी लाकर तय मापदंड के अनुसार शराब आपूर्ति करता ताकि पकड़े जाने पर सजा और भारी जुर्माने वाली आबकारी एक्ट कार्रवाई से बचत हो सके संभवत: शहडोल जिले भर मे इसी तरह कायदे-कानून से बचने के हथकंडा अपनाया व कैमरे ने इसे देखा और 2 घंटे तक आबकारी विभाग के जिम्मेदारो की कार्यवाही का इंतजार किया विभागीय कार्रवाई को अमला तो नही आया पर शराब ठेकेदारो मौके पर पहुंचकर मामला रहा दफा करने और हुए पर्दाफाश पर पर्दे पडे रहे हर कोशिश की गई वही हमारे रिपोर्टर को भी धमकाया गया….

जिसके बाद पुलिस महकमे के बेहद संवेदनशील ASP मुकेश कुमार वैश्य को जानकारी दी गई जिसके चंद मिनटो पर सोहागपुर थाना पुलिस एएसआई रजनीश तिवारी आरक्षको के साथ मौक पर पहुंच कर अवैध शराब बेचने वाले दुकानदार को हिरासत मे लिया और आबकारी विभाग को सूचित कर सयुंक्त रूप कार्यवाही कर दुकान मे रखी देशी, विदेशी शराब के 88 बॉटल मय कार्टून जप्त किए इस कार्यवाही से एक बात तो स्पष्ट हो गई की आबकारी विभाग शहडोल को जनता की कोई फिक्र नही है ठेकेदार किसी तरह से भी शराब बिक्री करे कोई परवाह नही भले ही इनकी शराब बिक्री का तरीका अवैध हो, आबकारी एक्ट का खुलेआम उल्लंघन ही क्यो न हो रहा हो….

हम आपको बता दे कि हालही मे बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही कृष्णा बस सर्विस ग्राम टेटका के समीप बस चालक से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है वह अन्य छह गंभीर हो गए थे और जिन्हें शहडोल जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया। संभावना जताई जा रही है कि इस तरह से सार्वजनिक क्षेत्र मे 24 घंटे बस स्टैंड जैसी जगह मे उपलब्ध शराब के दो पैग लगाए गए और आधा सैकड़ा लोगो की जान-जोखिम मे डाली गई.वही संबंधित विभाग न प्रशासन ने कहा जाए तो लापरवाही से सबक न लेते हुए एक बार फिर नशेड़ी, सुराप्रेमियो का जमघट शराब बिक्री के इस अवैध ठीहे मे देखने को मिलने लगा..गौरतलब हो कि अवैध रूप से शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ प्रदेश की अदालतों का रवैया सख्त है।

रेकॉर्डशुदा, पुराने व आदतन शराब तस्कर को निचली अदालत, सेशंस कोर्ट तो क्या हाईकोर्ट भी जमानत का लाभ नहीं दे रही है। बीते कुछ दिनों के दौरान निचली अदालत से कई तस्करों को जमानत नहीं मिली, तो वे हाईकोर्ट पहुंचे। लेकिन, हाईकोर्ट ने भी इनकी जमानत अर्जियां बड़ी संख्या में खारिज कीं। कुछ मामलों में आरोपितों के पुराने रिकॉर्ड नहीं थे या गम्भीर नहीं थे। हाईकोर्ट ने एक्साइज एक्ट से जुड़े अवैध शराब बनाने, परिवहन, स्टॉक करने या बेचने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए ऐसे आरोपितों को जमानत दी भी तो कड़ी शर्तें लगा दीं। कोर्ट ने उन पर कई बंदिशें लगाकर जमानत पर रिहा किया.लेकिन शहडोल मे शराब ठेकेदार को आबकारी विभाग की खुली छूट है।जबकि
मामले के शिकायत को गंभीरतापूर्वक लेकर कार्रवाई की सोहागपुर थाना पुलिस वही आबकारी विभाग के जिम्मेदार सोते रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.