Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अवैध व्यापार का अड्डा है कोयलाँचल!

0


[कोयला के अलावा शराब, गाँजा, और सट्टा-जुआं जैसे अवैध व्यापार पर प्रशासन का आशीर्वाद]

BY: श्रीराम शुक्ल

शहडोल! एसपी साहब यहां एक अपराध नहीं है कि आप सूदखोरों पर कार्यवाही कर वाहवाही लूट बैठ गये। माना दसकों से मनमाना उगाही कर रहे सूदखोरों को दबोच कालरी कर्मचारियों को राहत दी। लेकिन समाज में इससे बड़ा नासूर “सट्टा” है जो बुढार धनपुरी में लोगों को दिमक की तरह चाट रहा है। यह लॉक डाउन में भी बराबर चल रहा है। वहीं बुढार रूंगटा धनपुरी में अवैध कोयला यहां के ईंट भट्टा वालों को कहाँ से मिल रहा है यह भी तहकीकात का बिषय है।


हालाकि यह कारोबार पूरे सम्भाग में उमरिया, शहडोल, अनूपपुर जिले के कोतमा बिजुरी पसान भालूमाड़ा, बदरा जमुना अमलाई धडल्ले से चल रहा है। यहां से ट्रकों से दूसरे क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है। आपके मातहत खुद इनकी पैरोकारी कर अपनी जेबें भरते हैं। गाँजा और अवैध शराब के अड्डे भी कम नहीं है। कहने को शराब दुकानों के ठेके दिए गये हैं।लेकिन अवैध शराब के अड्डे तो सरकारी राजस्व पर बट्टा लगाने के लिए कम संचालित नहीं हैं। बुढार पंचवटी जाने वाली सड़क वर्षों से गांजे के कारोबार में नाम कमा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.