Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने हुआ मैराथन दौड़ का सफल आयोजन

0

कोतमा -नगर पालिका परिषद व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवम मार्शल आर्ट खेल एवं कला एकेडेमी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन।

युवा छात्र छात्राओं सहित नगर के युवा भी मैराथन दौड़ में हुए शामिल।

कोतमा। आज 12/1/2021 को कोतमा नगर में स्वामी विवेकानंद के जन्मजयंती के शुभ अवसर पर युवा दिवस के रूप में मनाते हुए जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं कोतमा मार्शल आर्ट खेल एवं कला एकेडेमी के मुख्य प्रशिक्षक व निर्देशक (ब्लेक बैल्ट,थर्ड डॉन)देवशरण सिंह के सफल प्रयासों व नगर पालिका परिषद कोतमा व समाजसेवियों के संयुक्त तत्वाधान में शा, केंद्र स्कूल बस स्टैंड कोतमा प्रांगण से स्वामी विवेकानंद पार्क वार्ड नम्बर 10 तक कुल 6 कि,मी, मैराथन दौड प्रतियोगीता का सफल आयोजन किया गया।

यह नगर का प्रथम प्रयास है जिसमें कोतमा नगर सहित कई क्षेत्रों के युवा छात्र व छात्राएं मैराथन में शामिल हुए व मैराथन का आयोजन सफल हुआ। केंद्र स्कूल कोतमा से स्वामी विवेकानंद पार्क वार्ड नं 10 तक कुल 6 किलोमीटर की दौड़ सभी प्रतिभागियों ने पूरी की मैराथन दौड प्रतियोगीता मे अदम्य खेल अकादमी के अजय केवट ने प्रथम स्थान किये वही ,पवन कुमार यादव ने 6वा स्थान,सूरज केवट ने 9 वा स्थान प्राप्त किया।

वही बालिका वर्ग में सपना कचेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दौड़ में विजयी प्रतिभागियों को कोतमा नगर पालिका व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं कोतमा मार्शल आर्ट खेल एवं कला एकेडेमी के मुख्य प्रशिक्षक व निर्देशक (ब्लेक बैल्ट,थर्ड डॉन)वार्ड नं 10 के पार्षद व भाजपा नगर मण्डल कोतमा के महामंत्री देवशरण सिंह,विशिष्ठ अतिथि राजेश जैन,द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता राजेश जैन ने की।

कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा,पुष्पेंद्र जैन, विजय पांडे, रज्जन शुक्ला देव शरण सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास चन्द्र मिश्रा,सहायक अभियंता यादव,पुलिस विभाग कोतमा, सुदर्शन रैकवार सहित उपस्थित अजय केवट, सागर चौधरी, तरुण चौधरी, प्रकाश शर्मा यूनुस रजा, पवन कुमार यादव, दुर्गेश प्रजापति, किशन कुमार, सूरज प्रसाद, सपना कचेर मौजूद रहे। मंचासीन मुख्य अतिथियों व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी वर्मा ने युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालें किस तरह स्वामी विवेकानंद ने विदेशों में भारत का मान बढ़ाये व स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में क्यूँ मनाया जाता है इस पर अपने विचार रखे।

विवेकानंद पार्क कोतमा में गत वर्ष ही सुशोभित हुई है स्वामी जी की भव्य प्रतिमा –

नगर पालिका परिषद कोतमा द्वारा स्वामीविवेकानंद पार्क वार्ड नं 10 में गत वर्ष स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है जिसका अनावरण गत वर्ष 12/1/2020 को मुख्य समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत शारीरिक प्रमुख गंगाराजू पाण्डेय उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सांसद महोदया हिमाद्रि सिंह व नगर पालिका अध्यक्षा मोहिनी वर्मा की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण हुआ था। पूरे जिले में कोतमा नगर के स्वामी विवेकानंद पार्क में स्थित यह एक अलौकिक प्रतिमा है। जो कोतमा नगर के पार्क की सुंदरता की प्रतीक युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत भी है।

आज के मैराथन दौड़ का समापन स्वामी विवेकानंद पार्क में हुआ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं कोतमा मार्शल आर्ट खेल एवं कला एकेडेमी ने मैराथन दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए
आज पहली बार कोतमा नगर में युवा दिवस के रूप में मैराथन दौड़ का सफल आयोजन हुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.