Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दूसरे भू-स्वामी की भूमि पर जबरन बना रहा पीएम आवास,भू स्वामी ने कोतमा थाने में की शिकायत

0

नपा कोतमा कर्मचारी की पत्नी,सब पर भारी

कोतमा – एक ओर देश के प्रधानमंत्री हर एक वर्ग के गरीब परिवार को पक्का मकान देने के लिए मुहिम चला रहे हैं,कोई भी गरीब परिवार बिना छत व पक्के मकान से वंचित न रहे इसके लिए पानी की तरह पैसा सरकार बहा रही है। गरीबों को पीएम आवास व पक्का मकान मिलने पर केंद्र की मोदी सरकार को लाभान्वित हितग्राहियों का कहना है वर्तमान मोदी सरकार की एक अच्छी पहल हैं।पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले हर एक गरीब परिवार को स्वयं का पक्के मकान मिलने पर गरीब आम जनता को केंद्र की मोदी सरकार उनके जीवन में संजीवनी का काम कर रही हैं गरीब परिवार का भी पक्के मकान स्वयं होने का सपना सजोए लोगों का वह सपना आज केंद्र सरकार पूरा करने में दिन-रात लगी हुई है। वही दूसरी ओर नगर पालिका परिषद कोतमा में पीएम आवास के नाम पर हेराफेरी का खेल भी जोरों से चल रहा है पूरे मामले से अवगत होने पर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी पीएम आवास के हेराफेरी पर भी साधे चुप्पी, सेटिंग का पूरा खेल चल रहा गुपचुप तरीके से ।

ससुर ने बहू पर दूसरे के भूमि पर पीएम आवास बनाने को लेकर थाने पर की शिकायत-

छोटेलाल यादव पिता स्व.रामरतन यादव निवासी- वार्ड नं 11,गोविंदा गांव द्वारा कोतमा थाने पर दिनांक 12 जनवरी 2021 को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता के स्वयं की बहू पप्पी यादव पति कौशल यादव निवासी-गोविंदा गांव को नपा,कोतमा से पीएम आवास खसरा नं 473/3 पर स्वीकृत हुआ।लेकिन पुत्र व बहू दोनों मिलकर स्वीकृत स्थान खसरे न.पर पीएम आवास न बनाकर दूसरे व्यक्ति के भू- स्वामी अराजी खसरा नं.341 पर पीएम आवास निर्माण कार्य किया जा रहा है।स्वयं शिकायतकर्ता छोटेलाल यादव द्वारा अपनी बहू पप्पी यादव व पुत्र कौशल यादव को पीएम आवास स्वीकृत कराने एवं पीएम आवास निर्माण कराने के लिए आराजी खसरा नं 473/3 पुस्तैनी भूमि पर पीएम आवास बनाने के लिए शपथ पत्र भी दिया।और वहीं शिकायतकर्ता ने अपनी पुत्री सुनीता यादव को पीएम आवास निर्माण कराने के लिए खसरा नं 341/3 शासकीय कॉलेज कोतमा के सामने पीएम आवास बनाने के लिए शपथ पत्र दिया।

पप्पी यादव का पीएम आवास स्वीकृत स्थान पर न बनाकर दूसरे भूस्वामी की भूमि पर हो रहा निर्माण कार्य –

नपा,कोतमा द्वारा पप्पी यादव के नाम से पीएम आवास गोविंदा गांव वार्ड नं 11 पर स्वीकृत होता है और फोटो भी वही की खीच कर अपलोड की जाती है इसके बाद पीएम आवास निर्माण की प्रथम किस्त लगभग एक लाख रुपए की आती है लेकिन खसरा नं स्वीकृत स्थान पर पीएम आवास न बनाकर जबरन शिकायतकर्ता की बहू पप्पी यादव एवं पुत्र कौशल यादव द्वारा आराजी खसरा नं 341 में अन्य भू – स्वामी नीरज मिश्रा निवासी गोविंदा एवं सुशील मिश्रा निवासी पसान की भूमि पर अवैध रूप से जबरन कब्जा कर पीएम आवास निर्माण कराने में लगी हुई है। जब खसरा नं 341 के भू-स्वामी अपनी भूमि पर पीएम आवास निर्माण में रोक लगाने जाते हैं, तो पप्पी यादव एवं कौशल यादव लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाता है।

न्यायालय तहसील के स्थगन आदेश को नहीं मानते पप्पी और कौशल –

खसरा नं 341 के भू स्वामी नीरज मिश्रा एवं सुशील मिश्रा ने थाने पर लिखित शिकायत करते हुए बताया अपनी भूमि पर पप्पी यादव और कौशल यादव द्वारा अवैध रूप से भूमि पर जबरन कब्जा कर पीएम आवास निर्माण कार्य किया जा रहा है जिस पर रोक लगाने के लिए हम वहां पर जाते हैं तो पप्पी यादव एवं कौशल यादव द्वारा अभद्र गाली गलौज की जाती है और झूठे मामले में फसा देने की धमकी भी दी जाती है।जिससे भू स्वामी पहले कोतमा थाने में शिकायत दर्ज करा कर,न्यायलय तहसील कोतमा के शरण में जा कर निर्माण कार्य में रोक लगाने के लिए फरियाद लगाते हैं और न्यायलय तहसील कोतमा द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2021 को निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश जारी कर देती है लेकिन इसके बाद भी पप्पी यादव और कौशल यादव द्वारा उपरोक्त भूमि पर जबरन निर्माण कार्य करने पर लगे हुए हैं।

सगी बहन की पीएम आवास पर जबरन कब्जा-

पीडिता सगी बहन सुनीता यादव ने कोतमा थाने पर जाकर अपने ही सगे भाई कौशल यादव,भाभी पप्पी यादव के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई उसके पीएम आवास पर भाई एवं भाभी दोनों मिलकर जबरन कब्जा कर अपना बसेरा बना कर उसके साथ अभद्र गाली गलौज और मारपीट की जाती है। बहन के पीएम आवास के मुख्य द्वार पर बिस्तर लगाकर भोजन-पानी के बहाने पीड़िता बहन सुनीता यादव के खुद के घर पर आने जाने पर रोक लगाकर मानसिक प्रताड़ना कर रहे हैं और भाई और भाभी दादागिरी पर उतारू हैं।जिसको लेकर सुनीता यादव ने भी अपने भाई कौशल यादव एवं भाभी पप्पी यादव के द्वारा आए दिन लड़ाई झगड़े से परेशान किए जाने का आरोप बहन ने भाई पर लगाया।

कहना है –

आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है,स्वीकृत पीएम आवास की जगह दूसरे खसरे न. पर यदि पीएम आवास निर्माण कार्य हो रहा तो उस पर तत्काल रोक लगाई जाएगी।

विकास चन्द्र मिश्रा
सीएमओ,नपा कोतमा

कहना है –

पहले भी मुझे इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई हैं,मै इंजीनियर को भेज कर निष्पक्ष जांच कराती हूं।

मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा
नपा अध्यक्ष,कोतमा

कहना है –

अगर स्वीकृत स्थान की जगह दूसरे खसरे न.पर पीएम आवास बन रहा तो निर्माण कार्य पर निश्चित तौर पर रोक लगाई जाएगी,उपरोक्त कर्मचारी को बुलाकर बात करता हूं।

संदीप उरैती
उपयंत्री,नपा कोतमा

कहना है-

न्यायलय तहसील कोतमा के स्थगन आदेश के बाद भी पप्पी यादव और कौशल यादव द्वारा जबरन मेरे एवं सुशील मिश्रा की भूमि पर पीएम आवास निर्माण कराया जा रहा है।

नीरज मिश्रा,गोविंदा कॉलरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.