Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के घर में चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान

0

अपना लक्ष्य न्यूज

सोने के जेवर और चांदी के बर्तन पर चोरो ने किया हाथ साफ

अनूपपुर: क्षेत्रीय सांसद हिमाद्री सिंह के गृह ग्राम राजेंद्रग्राम स्थित घर से बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां से चोर चांदी के बर्तन व सोने के जेवर चुरा ले गए। सांसद इस समय दिल्ली प्रवास पर हैं। सोमवार को सुबह सांसद पति की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार सांसद पति नरेंद्र मरावी ने थाने में बताया कि एक माह से सांसद हिमाद्रि सिंह दिल्ली प्रवास पर हैं। राजेंद्रग्राम स्थित घर पर कोई नहीं था। दिल्ली प्रवास से लौटने पर 19-20 नवंबर की रात राजेंद्रग्राम पहुंचे, जहां घर में रखी अलमारी खुली मिली। उसमें रखे गहनों के डब्बे से सोने-चांदी के जेवर और सोने-चांदी के बर्तन नहीं मिले। इसके बाद रविवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है। सांसद के पति नरेंद्र मरावी ने बताया कि सांसद के दिल्ली प्रवास के दौरान वह भी भालूमाड़ा स्थित आवास पर थे। इस दौरान उनका राजेंद्रग्राम स्थित घर पर जाना नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि दिल्ली जाते समय सांसद अलमारी का ताला खुला छोड़ गई थी।

चोरी गए सामान में चांदी की एक कटोरी, चांदी का एक गिलास, चांदी का चम्मच, चांदी के चेन, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी 3, सोने के दो हार, सोने की दो चेन, एक घड़ी सहित कुल 10 तोले सोने का सामान चोरी गया है। इसकी कुल कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये की होगी।

एसआई थाना राजेन्द्रग्राम दयावती मरावी का कहना हैं कि सांसद की पति के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जब सांसद के घर में चोरी हो सकती है तब तो आम आदमी का क्या हाल होगा ये सोचने वाली बात है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.