शहडोल की आरती कराटे में स्वर्णपदक तो जीत गई लेकिन इंटरनेशनल मैच स्पॉन्सर न मिलने के कारण हो सकता है कैंसल
शहडोल की कराटे खिलाड़ी आरती तिवारी ने इंदौर में आयोजित शालेय राज्य कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह प्रतियोगिता इंदौर के भारती अकेडमी में 17 से 20 नवंबर तक आयोजित की गई थी। आरती उत्कृष्ट विद्यालय शहडोल की कक्षा 12वीं की छात्रा है।
अपना लक्ष्य प्रतिनिधि : शहडोल की कराटे खिलाड़ी आरती तिवारी ने इंदौर में आयोजित शालेय राज्य कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह प्रतियोगिता इंदौर के भारती अकेडमी में 17 से 20 नवंबर तक आयोजित की गई थी। मार्शल आर्ट के कोच रामकिशोर चौरसिया ने बताया है कि इस राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में 10 सम्भाग सहित आदिवासी विकास विभाग की टीम ने हिस्सा लिया था।
शहडोल संभाग का किया प्रतिनिधित्व
सम्भाग का प्रतिनिधित्व करते हुए आरती तिवारी ने सीनियर आयु वर्ग 19 वर्ष की प्रतियोगिता के 53 किलो ग्राम वजन में स्वर्ण पदक जीत कर मध्यप्रदेश और अपने जिले का नाम रोशन किया है।
उज़्बेकिस्तान में भी करेंगी प्रदर्शन
कराटे कोच प्रमोद ने बताया कि आरती तिवारी ने विगत दिनों राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अपना स्थान भारतीय दल में बना लिया है जो 16 से 20 दिसंबर 2022 को भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उज्बेकिस्तान एशियन खेल में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
मध्यमवर्गीय परिवार से हैं आरती
शहडोल की कराते खिलाड़ी आरती तिवारी ने आज जो कराटे में अपना नाम कमाया है यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है। एक सामान्य से परिवार में जन्म लेने वाली आरती का सपना है कि वह अपने शहर और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करें। आरती जब कक्षा सातवीं में पढ़ती थी तब से उन्होंने कराटे की ट्रेनिंग लेना शुरू की थी और इस समय वह उत्कृष्ट विद्यालय शहडोल की कक्षा 12वीं की छात्रा है।
एमपी की कराटे चैंपियन, मैच दर मैच गोल्ड जीतकर बना रहीं अलग पहचान, जूनियर एशियन चैंपियनशिप में हुआ चयन,
सता रहा इस बात का डर
आरती तिवारी जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट हो गई हैं लेकिन अब उसे इस बात का डर सता रहा है कि वह वहां खेलने भी जा पायेगी या नहीं क्योंकि उसके पास अभी तक कोई भी स्पॉन्सर नहीं है आरती के परिजन का आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से उज़्बेकिस्तान का खर्च वहन कर पाना मुस्किल है जिस वजह से उसे टेंशन है की वहा जाने के लिए स्पॉन्सर कहा से ढूंढे आरती का कहना है कि एसोसिएशन तो मुझे सपोर्ट कर रहा है लेकिन फाइनेंसियल नहीं हो पा रहा है अगर सही समय पर स्पॉन्सरशिप नहीं मिलता है तो हो सकता है कि वह टूर्नामेंट खेलने नहीं जा पाएगी।