शेरे बुंदेलखंड पूर्व विधायक स्व. कुं. अशोक वीर विक्रम सिंह (भैया राजा) का समर्थकों ने जन्मदिन मना कर किया याद: पुत्र कुं. भुवन विक्रम सिंह (केशु राजा) सिर झुका कर किया नमन बोले जनसेवा भाव को अंतिम क्षणों तक करता रहूंगा.!!
Apna Lakshya News
भोपाल |समूचे बुंदेलखंड की जनता जनार्दन की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनके निदान के लिए सदैव तत्पर रहे स्व. अशोक वीर विक्रम सिंह (भैया राजा) जिनकी यादें एवं उनके कार्य हमेशा उनके चाहने वालों के ह्रदय में बसते रहेंगे आज वह प्रत्यक्ष रूप से मौजूद नहीं फिर भी उनकी जन सेवा भावना को उनके पुत्र एवं पवई विधानसभा क्षेत्र में किसानों और युवाओं के लिए संघर्ष कर रहे दिग्गज नेता कुं. भुवन विक्रम सिंह (केशु राजा) के द्वारा पूरा किया जा रहा है l भैया राजा के जन्मदिन को समर्थकों ने सेवा भाव से मनाया गया l बुंदेलखंड के दिग्गज युवा नेता कुं. भुवन विक्रम सिंह (केशु राजा) ने कहा कि जनसेवा भाव को अंतिम क्षणों तक करता रहूंगा l रतनगढ़ी गहरवार में भैया राजा की याद में उनकी तस्वीर पर पुष्प समर्पित कर उन्हें याद किया गया l जनसभा में उनके चाहने वालों ने कहा कि समय के दर्पण में कभी भूल नहीं होगी आपकी तस्वीर, आपकी कमी सदैव खलती रहेगी l सेवा भाव सादगी एवं मिलनसारता से परिपूर्ण भैया राजा का जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा l शेरे बुंदेलखंड राष्ट्रीय राजनीति में दिग्गज नेता रहे स्व. कुं अशोक वीर विक्रम सिंह (भैया राजा) हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगें l भैया राजा पवई विधानसभा क्षेत्र के विधायक, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पन्ना सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंडियन फर्टिलाइजर कॉपरेटिव नई दिल्ली रहे l भैया राजा के जन्मदिन पर समर्थकों का तांता लगा रहा l शेरे बुंदेलखंड पूर्व विधायक स्व. कुं. अशोक वीर विक्रम सिंह (भैया राजा) की पत्नी बिजावर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती आशारानी सिंह भैया राजा एवं दोनों पुत्र कुं. भुवन विक्रम सिंह (केशु राजा), विक्रमादित्य सिंह परमार एवं समर्थकों, क्षेत्रवासियों सहित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया l