Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पीड़िता ने कांग्रेस नेता पर छेड़छाड़ के लगाए आरोप,मामला दर्ज ..!

0

Apna Lakshya News

अनूपपुर — कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के नजरिए से सब कुछ ठीक नही चल रहा है कांग्रेस पहले से ही कई धडो मे बटी नजर आ रही है, वही बचा कुचा कांग्रेस के कुछ नेता कुछ कार्यकर्ता पार्टी की छवि को कर रहे धूमिल ,अभी कुछ दिन पूर्व ही कोतमा विधानसभा के विधायक सुनील सराफ एवं सतना विधायक सिद्धार्थ उर्फ डब्बू कुशवाहा पर रीवांचल एक्सप्रेस मे गलत नियत से महिला यात्री से अभद्र व्यवहार करने के आरोप लग चुका है जिसमे 6 अक्टूबर को ट्रेन मे हुई वारदात को लेकर पीडित महिला ने सागर जीरपी थाने मे जाकर कांग्रेस के दोनो विधायको के विरूध्द शिकायत दर्ज कराई जिस पर जीआरपी पुलिस द्वारा दिनाँक 07/10/22 को कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं सतना विधायक के विरूध्द धारा 354 के तहत मामला पंजीकृत कर मामले की विवेचना की रही है।

महिला यात्री के साथ कांग्रेस के दोनों विधायक पर लगे आरोप से कांग्रेस पार्टी की जमकर छीछा लेदर हुआ,वह मामला अभी ठंडा भी नही हुआ कि 15 नवंबर को बिजुरी थाना मे कांग्रेस के एक और कार्यकर्ता पर शासकीय सोसायटी बिजुरी में महिला सेल्स का कार्य करने वाली पीड़िता महिला द्वारा अपने माँ के साथ थाने आकर सिराज उर्फ राजू खान निवासी बिजुरी के विरूध्द गलत नियत से छेडखानी करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई , वही सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित व्यक्ति सिराज उर्फ राजू खान जो कि कोतमा विधायक का काफी करीबी बताया जा रहा है , महिला की शिकायत पर बिजुरी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 0436/2022 धारा 354(घ ) एवं अनूसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3(2)(VA)के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।वही उपरोक्त मामले मे पुलिस विवेचना के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा । तीन वर्ष पूर्व संपूर्ण ब्राम्हण समाज पर सोशल मीडिया मे अभद्र टिप्पणी करने वाला उपरोक्त व्यक्ति एवं वही कोतमा नगर में महिला की चैन स्नेचिंग लूट की वारदात को अंजाम देने वाला युवक का पिताश्री भी विधायक जी के काफी करीब नजर क्यो आते है । ऐसे व्यक्ति जब जनप्रतिनिधियो के ईर्द गिर्द नजर आते है तो निश्चित तौर पर ऐसे में जनप्रतिनिधियो की साख गिरती है ,कॉन्ग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को आज इस पर मंथन विचार करने की जरूरत है।

कहना है –

पीड़िता की शिकायत पर सिराज उर्फ राजू खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, मामले की विवेचना की जा रही है, जल्द ही आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

राकेश कुमार उईके
थाना प्रभारी बिजुरी,जिला- अनूपपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.