Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नौकरानी समेत तीन चोर गिरफ्तार 10 लाख माल बरामद

0

भोपाल-शाहपुरा पुलिस ने घर में चोरी करने वाली एक नौकरानी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।युवती ने काम करने के दौरान जेवरात चोरी कर अपने मित्र को दिए और उसने एक महिला के माध्यम से फायनेंस कंपनी में गिरवी रखकर लोन ले लिया था।

तीनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाया जा रहा है,साथ ही लोने देने वाली फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल के मुताबिक चिनार सफायर कालोनी शाहपुरा में रहने वाले अमित शर्मा एक निजी इंश्योरेंस कंपनी में अधिकारी हैं।उनकी पत्नी फिजियोथैरेपिस्ट हैं और शासकीय अस्पताल में पदस्थ हैं।

करीब तीन महीने पहले उन्होंने घरेलू कामों के लिए कविता नामक युवती को नौकरी पर रखा था।शर्मा दंपति के काम पर चले जाने के बाद कविता उनके बच्चों को संभालती थी।करीब पंद्रह दिन पहले अमित की मां ग्वालियर से भोपाल आई।पिछले दिनों मां ने उन्हें फोन पर बताया कि अलमारी में रखे जेवरात नहीं मिल रहे हैं।

घर पहुंचकर अमित ने सामान चैक किया तो अलमारी में रखे सोने के करीब दस लाख रुपये कीमत के जेवरात नहीं मिले और नौकरानी भी घर से गायब थी।शिकायत के बाद पुलिस ने संदेही कविता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी।नौकरानी की तलाश में लगाई गई टीम संदेही नौकरानी की तलाश में एसआई नवीन पांडेय के नेतृत्व एक टीम बनाई गई थी।

इसमें एएसआई उपेंद्र सिंह,आरक्षक महेश सोनी, बृजकिशोर जादौन,कपिल कौशिक और चंद्रपाल सिंह को अलग-अलग कामों में लगाया गया।सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने संदेही कविता हिरवे (19) और उसके साथी प्रवीण चौहान (21) को शेवाय मार्केट से हिरासत में लिया गया।पूछताछ के दौरान कविता ने मालिक के घर से जेवरात चोरी कर प्रवीण के माध्यम से मोहल्ले में रहने वाली महिला आशा राजपूत को देना बताया।

पुलिस ने आशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके बाद निजी फायनेंस कंपनी में गिरवी रखे जेवरात बरामद कर लिए।आरोपयों ने कंपनी से करीब 85 हजार रुपये का लोन लिया था।भरोसा जीतने के बाद चुराए जेवरात।कविता का काम देखने के बाद अमित और उनका परिवार उस पर भरोसा करने लगा था।

यह जानकारी कविता ने अपने दोस्त प्रवीण को बताई और उसके बाद दोनों ने बंगले में चोरी की योजना बनाई।करीब दो महीने के भीतर धीरे-धीरे करके उसने जेवरात चोरी किए थे।तीनों के पास से सोने के हार 2 सेट,सोने की 3 चैन,सोने के 2 जोड़ी कान के झुमके, एक सोने का ब्रेसलेट,सोने की 4 अंगूठी और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया गया है।तीनों इंद्रा नगर मल्टी के रहने वाले बताए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.