Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पावर बैंक एप्लीकेशन प्ले स्टोर के जरिए देश के युवाओं का पैसा 100 करोड़ से ऊपर का घोटाला किया

0

अपना लक्ष्य न्यूज़

महा घोटाला ।

ऑनलाइन एप्प पॉवर बैंक के द्वारा, भारत देश के युवाओं के साथ इस आपदा के समय, भारत देश का युवा कभी माफ नहीं करेगा।


दिल्ली । भारत देश में इस आपदा के समय को कोई यदि मौका समझे और गरीबों – बेरोजगारों के साथ धोखा दे, उसका धन लेले तो उनके साथ क्या करना चाहिए।
ऐसा ही एक वाकया आज देखने में आया है एक ऑनलाइन एप पावर बैंक नाम से जिसके द्वारा ऑनलाइन पैसे जमा करवा कर कुछ कमीशन के रूप में घंटों के हिसाब से पैसे दिए जाते थे। इस मनलुभवने प्रलोभन से हमारे देश एवं विदेश के कई युवा बेरोजगारों ने लालच में आकर पैसे डाले
और अपना सब कुछ गवा दिया। इस आपदा की घड़ी में जहां लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए अग्रसर है वही फर्जी पावर बैंक कुछ समय पैसे देने के बाद अचानक पैसे देने बंद कर दिए गए, जब उसने लाखों-करोड़ों लोगों के द्वारा कई सौ करोड़ रुपए अपने खाते में ऑनलाइन माध्यम से डलवा लिए गए, तभी अचानक दिनांक 10/05/2021 के दिन पैसा देना बंद कर दिया गया, जिस से हमारे देश के कई युवा इसमें फस गए है।


हो ना हो यदि इसकी गणना उच्च स्तरीय जांच के द्वारा कराई जाए तो एक बहुत बड़ा स्कैम- धोखा सामने आ सकता है जो की देश में ही नहीं विश्व स्तर की घटना हो सकती है, अब देखना है सरकार इस और कब ध्यान देती है, जल्द या समय निकल जाने के बाद।


इस पॉवर बैंक एप्प ने समाज के साथ, देश के साथ और इस आपदा में हर व्यक्ति की उम्मीद को छला है जो बहुत निंदनीय और घरणित अपराध है।


इसके साथ बहु अंतरराष्ट्रीय कंपनी गूगल भी बराबर की गुनहगार है जिसने अपने प्लेटफार्म प्ले स्टोर में इन जैसे ऐप को डाउनलोड होने का रास्ता दिया कोई भी व्यक्ति गूगल पर अटूट भरोसा रखती है, किंतु गूगल ने जिसे तोड़ा है, और हो सकता है यदि जांच उच्च स्तरीय कराई जाए तो गूगल भी इस षड्यंत्र में शामिल हो। क्योंकि गूगल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी कुछ जांच-पड़ताल तो करती ही होगी। वह भी जवाबदार है इस षड्यंत्र में।


इसके साथ एक अन्य कंपनी Sumyth Technologies Pvt. LMT. का भी नाम सामने आ रहा है, इसके खाते में भी पैसे आ रहे है,जब पॉवर बैंक एप्प के द्वारा पैसे जमा कराए जाते है तब इस अकाउंट में जमा होने का मैसेज प्रप्त होता हैं। यह गुड़गांव हरियाणा की कोई कंपनी है, जिसे खुले 2 माह ही हुए है, इसकी भी जांच होनी चाहिए।


अब देखना होगा कि सरकार देश के युवाओं के साथ न्याय कर पाती हैं कि नहीं, षड्यंत्रकारी को सजा दिलवा पाती है कि नहीं , इस आपदा में जिन्होंने यह क्रत किया है उन्हें देशद्रोही करार दे पाती है, और इस प्रक्रिया ने कितना समय लगता है, हमारे भारत देश के युवाओं को न्याय मिल पाता है कि नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.