Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

प्रीतम लोधी के बयान से बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री जी ने ऐतराज जताया

0

अपना लक्ष्य न्यूज

भोपाल। बीजेपी नेता प्रीतन लोधी की आए दिन मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर अब पंडित भी मैदान में कूद गए है। बयान देने के बाद विवादों में फंसे प्रीतम लोधी पर फेमस कथावाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नेता के बयान पर सख्त आपत्ति जताते हुए समाज से बहिष्कार करने की बात कही है। उन्होंने कहा, मेरे सामने अगर वो नेता आया तो मैं उसे मसल दूं। बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने बीजेपी नेता के DNA पर शंका व्यक्त की। हालांकि पार्टी ने नेता लोधी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि कार्रवाई से पहले ही लोधी ने वीडी शर्मा के बंगले पर पहुंचकर लिखित माफीनामा भी दिया था। लेकिन ब्राह्मण समाज के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया।

समाज से नेता को बहिष्कार करने की अपील


Bageshwar govt said to boycott this leader: बीजेपी नेता के करीबी प्रीतम लोधी की तरफ से की गई ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कथावाचक बागेश्वर धाम का वीडियो सामने आया है। उन्होंने बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा- कथा, ब्राह्मण और व्यास नहीं होते तो कोई बाप (पिता) को नहीं पहचान पाता। संसार राम और कृष्ण के बारे में नहीं जान पाता। इस संसार को ब्राह्मण और कथावाचक की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, यदि वह मुझे मिल गया तो मैं उसे मसल दूंगा। आगे उन्होंने कहा कि कथावाचकों की वजह से लाखों लोगों के घर टूटने से बच जाते हैं। लोग नशा करना छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा, जिस नेता ने ब्राह्मणों और कथावाचकों को लेकर ऐसा बयान दिया है, उसका डीएनए सनातन धर्म का नहीं है, वह किसी अन्य धर्म का डीएनए है। उन्होंने व्यास गद्दी से अपील की कि समाज को ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।

ये था बीजेपी नेता का बयान


Bageshwar govt said to boycott this leader: कथावाचक सहित पंडित आपको नवरात्रि के नौ दिन रोजाना सात-आठ घंटे तक पागल बनाते हैं। कहते हैं कि अगर तुम दान करोगे तो भगवान तुमको देगा। महिलाएं इनकी बातों में आ जाती हैं और दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे देती हैं। ब्राह्मण नौ दिन तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी लेता है। इतना ही नहीं ये लोग सुंदर महिलाओं के घर चयन करते हैं। उनके घर जाकर कहते हैं, महाराज आज शाम का भोजन आपके यहीं करेंगे। लेकिन इनकी नजर कहीं और ही होती है। कथा के दौरान यह कहते हैं कि 20 से 30 साल की महिलाएं आगे बैठ जाओ। 30 से 45 साल की महिलाएं बीच में और बुजुर्ग महिलाएं पीछे बैठ जाओ। इसके बाद यह गाने गा-गाकर उन्हें नचवाते हैं और खुद ऊपर बैठे आनंद लेते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.